आसमान से सीधे सड़क पर आ गिरा प्लेन, धमाके में 10 लोगों की मौत, देखें VIDEO

मलेशिया के क्वालालम्पुर में एक चार्टर विमान एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. विमान में दो फ्लाइट क्रू सहित कुल छह लोग सवार थे. विमान ने लांगकावी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और वह सुल्तान अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट जा रहा था. 

सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ मलेशिया ने बयान जारी कर बताया कि सबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का विमान से पहला संपर्क दोपहर 2.47 मिनट पर हुआ था. विमान को लैंड कराने के लिए क्लीयरेंस 2.48 मिनट पर दे दी गई थी. लेकिन कंट्रोल टावर को दुर्घटनास्थल से 2.51 मिनट पर धुंआ उठता नजर आया. 

सेलांगर पुलिस के प्रमुख हुसैन उमर खान का कहना है कि प्लेन सड़क पर चल रही कार और मोटरसाइकिल पर आ गिरा. दोनों वाहनों में एक-एक शख्स सवार थे. बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक शवों के अवशेष इकट्ठा करने में जुटी है. अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए तेंगकू अनपुआन रहिमाह हॉस्पिटल ले जाया जाएगा. 

खान ने कहा कि इस मामले में परिवहन मंत्रालय जांच करेगी. सोशल मीडिया पर दुर्घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिनमें प्लेन क्रैश होते देखा जा सकता है.

Previous articleDambulla Aura Vs Galle Titans Lanka Premier League (LPL) 2023 Qualifier 1 Livestreaming: When And Where To Watch DA Vs GT LPL 2023 LIVE In India
Next articleMP-CG में BJP की पहली लिस्ट जारी:आतंकी की पत्नी पाकिस्तान PM की एडवाइजर बनीं; मणिपुर हिंसा की जांच 53 CBI अफसर करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here