मलेशिया के क्वालालम्पुर में एक चार्टर विमान एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. विमान में दो फ्लाइट क्रू सहित कुल छह लोग सवार थे. विमान ने लांगकावी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और वह सुल्तान अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट जा रहा था.
सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ मलेशिया ने बयान जारी कर बताया कि सबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का विमान से पहला संपर्क दोपहर 2.47 मिनट पर हुआ था. विमान को लैंड कराने के लिए क्लीयरेंस 2.48 मिनट पर दे दी गई थी. लेकिन कंट्रोल टावर को दुर्घटनास्थल से 2.51 मिनट पर धुंआ उठता नजर आया.
सेलांगर पुलिस के प्रमुख हुसैन उमर खान का कहना है कि प्लेन सड़क पर चल रही कार और मोटरसाइकिल पर आ गिरा. दोनों वाहनों में एक-एक शख्स सवार थे. बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक शवों के अवशेष इकट्ठा करने में जुटी है. अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए तेंगकू अनपुआन रहिमाह हॉस्पिटल ले जाया जाएगा.
सम्बंधित ख़बरें
खान ने कहा कि इस मामले में परिवहन मंत्रालय जांच करेगी. सोशल मीडिया पर दुर्घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिनमें प्लेन क्रैश होते देखा जा सकता है.