इस राज्य में 111 रुपये के पार पेट्रोल, जानें पंजाब से कर्नाटक तक आज क्या है तेल का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल सस्ता होने के साथ 73.59 डॉलर प्रति बैरल है तो वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) 69.53 डॉलर प्रति बैरल है. इस बीच देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है तो वहीं, डीजल का भाव भी अधिकांश जगहों पर 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. हालांकि, भारतीय बाजार में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं. आइए जानते हैं कच्चे तेल पर क्या है अपडेट और विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट.

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें…

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर का नाम पेट्रोल का रेट (रुपये प्रति लीटर) डीजल का भाव (रुपये प्रति लीटर)
गोवा ₹97.79  ₹90.09
गुजरात ₹96.91 ₹92.63
हरियाणा ₹97.25 ₹90.13
हिमाचल ₹97.06 ₹85.84
जम्मू-कश्मीर ₹100.54 ₹85.93
झारखंड ₹100.69 ₹95.41
कर्नाटक ₹102.46 ₹88.23
केरल ₹108.64 ₹97.38
मध्य प्रदेश ₹109.64 ₹94.81
आंध्र प्रदेश ₹111.51 ₹99.36
मणिपुर ₹101.84 ₹87.70
पंजाब ₹97.48 ₹87.83
राजस्थान ₹109.58 ₹94.62

दिल्ली-मुंबई में क्या है पेट्रोल का भाव?

देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में आज (सोमवार),15 मई को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए  यहां क्लिक करें.

Previous articleमदर्स डे पर ही मां ने उठाई बेटे की अर्थी:इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने कनाडा गया था 23 साल का बेटा, संदिग्ध हालत में मौत
Next article'पहले 2 साल मुझे CM, फिर 3 साल DK शिवकुमार', सिद्धारमैया ने आलाकमान को सुझाया कर्नाटक में पावर शेयरिंग का फॉर्मूला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here