'पापा ICU में थे, मैं उनके लिए IPL खेल रहा था', मोहस‍िन ने बयां किया दर्द

Mohsin Khan LSG: IPL 2023 में महज एक ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जीता हुआ मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस (MI) उस पल के बारे में अब भी सोच रही होगी कि आख‍िर क्यों और कैसे वह आख‍िरी ओवर में 11 रन नहीं बना पाई. दरअसल, मुंबई की जीत में लखनऊ के एक गेंदबाज सबसे बड़ी रुकावट बन गए. यह गेंदबाज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) के मोहस‍िन खान (Mohsin Khan) रहे.

आख‍िरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, क्रीज पर कैमरन ग्रीन और टिम डेव‍िड थे. टिम डेविड कैसे आख‍िरी ओवर्स में मैच पलटते हैं, यह कहानी आईपीएल फैन्स को बताने की जरूरत नहीं है.लेकिन, टिम डेविड और कैमरून ग्रीन मोहस‍िन के सामने सरेंडर कर बैठे. नतीजतन लखनऊ को इस मैच में 5 रनों से जीत मिली. लखनऊ की आईपीएल 2023 प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं जीवंत हैं. 

यहां क्ल‍िक करें: IPL से बनी टीम इंडिया की फ्यूचर प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम!

IPL

बहरहाल बात करते हैं मोहस‍िन खान की, जिन्होंने इस मैच में आख‍िरी ओवर किया. उन्होंने 3 ओवर्स में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. मोहस‍िन खान कभी मुंबई इंडियंस के कैम्प में रह चुके हैं. मोहस‍िन ने मैच के बाद बेहद इमोशनल बात शेयर की और मुंबई के ख‍िलाफ जीत अपने पिता को समर्प‍ित की. मोहस‍िन के पिता 16 मई को हुए मैच से पहले तक हॉस्प‍िटल के ICU में भर्ती थे. 

मोहस‍िन ने भावुक स्वर में कहा- मेरे पिता आईसीयू में थे और मैं उनके लिए खेल रहा था. वह कल (15 मई) ही डिस्चार्च हुए हैं. वह जरूर टीवी पर मैच देख रहे होंगे. मैं केवल उनके लिए खेल रहा था. वह पिछले 10 दिनों से आईसीयू में थे. वह मेरे प्रदर्शन से जरूर खुश होंगे. 

IPL 2022 में मोहस‍िन खान ने किया धमाका, फिर हुए इंजर्ड 

मोहस‍िन खान का IPL 2022 सीजन बहुत शानदार रहा था. उन्होंने 5.97 की इकोनॉमी रेट के साथ 9 मैचों में 14 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्हें कंधे की इंजरी हो गई, फिर वह लंबे अर्से के लिए क्रिकेट से दूर हो गए. करीब एक साल तक वह प्रत‍िस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेल पाए. मैच खत्म होने के बाद मोहस‍िन खान ने कहा- मेरे लिए पिछले 12 महीने बहुत कठ‍िन रहे हैं. 

मोहस‍िन ने कहा- मैं करीब एक साल बाद मैच खेल रहा था, मैं बीच में में इंजर्ड हो गया था, आज जैसे मैंने गेंदबाजी की, ऐसा लगा कि यह पहले की तरह थी. मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. 

ipl

IPL 2023 में भी फिट नहीं थे 

LSG के मोहस‍िन खान IPL 2023 के शुरुआती मैचों में फिट नहीं थे. वहीं मुंबई के ख‍िलाफ मैच भी उनका इस आईपीएल सीजन में दूसरा ही गेम था. गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ वापसी मैच में उन्होंने 3 ओवर्स में 42 रन देकर एक विकेट झटका था. 

मोहस‍िन इस मैच में थोड़े महंगे रहे, शुरुआती दो ओवर्स में उन्होंने 21 रन पिटवा दिए. लेकिन, इस दौरान उन्होंने नेहाल वढेरा का एक विकेट झटक लिया. आख‍िरी ओवर में मोहस‍िन ने यॉर्कर्स और स्लोअर अपनी गेंदबाजी में मिक्स की. मोहस‍िन ने आख‍िरी ओवर में केवल 5 रन दिए, इस वजह से लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. 

IPL
 

Previous articleजोशीमठ में दरारों वाले घरों में लौटे लोग:होटल मालिकों ने खाली कराए कमरे; अब तक 8 लाख यात्री चारों धाम के दर्शन कर चुके
Next article2023 Mutual Funds: पिछले 3 सालों में पैसा 2 गुना और 3 गुना हो गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here