पंकजा मुंडे बोलीं- सोनिया-राहुल को सामने से नहीं देखा:कांग्रेस में जाने की बात अफवाह; खबरें चलाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करूंगी

पंकजा मुंडे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। चर्चा थी कि पंकजा भाजपा छोड़ने वाली हैं।
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। चर्चा थी कि पंकजा भाजपा छोड़ने वाली हैं और उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है। इस पर पंकजा ने कहा, वह न तो राहुल गांधी और न ही सोनिया गांधी से कभी मिली हैं। आज तक दोनों को सामने से नहीं देखा।
पंकजा ने कहा, जो भी ये खबरें चला रहे हैं। वो सभी फर्जी हैं। पंकजा ने झूठी खबर चलाने वालों के खिलाफ मानहानि का केस करने की भी बात कही है।
मीडिया चैनलों से अपील, सवालिया निशान न लगाएं
शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पंकजा ने कहा, मैं मीडिया चैनलों से कहना चाहूंगी कि सवालिया निशान लगाकर किसी का करियर खत्म न करें। ऐसी खबरें बिल्कुल झूठी हैं। पंकजा ने आगे कहा, मेरे बयानों को टुकड़ों में दिखाकर मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है। उनकी नैतिकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
मुंडे ने कहा, मैं कसम खाकर कहती हूं मैंने कभी भी किसी भी पार्टी के नेता से उनकी पार्टी में जाने के संबंध में कोई बात नहीं की। जो चैनल यह खबर चला रहे हैं उन्हें मानहानि का नोटिस भेजूंगी।

यह तस्वीर धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को अपने टि्वटर पर शेयर की। बहन पंकजा मुंडे उनका तिलक कर रही हैं।
20 साल से छुट्टी नहीं ली, अब ब्रेक की जरूरत
पंकजा ने आगे कहा, मुझे विधान परिषद के लिए फॉर्म भरने के लिए कहा गया और फिर फॉर्म भरने से 10 मिनट पहले मना कर दिया गया। लेकिन मैं इसे स्वीकार करती हूं। यह पार्टी का डिसीजन है।
उन्होंने आगे कहा, मैंने अपने 20 साल के राजनितिक करियर में छुट्टी नहीं ली, लेकिन अब लगता है एक या दो महीने की छुट्टी लेने की जरूरत है।
बीजेपी के साथ हाथ मिलाने पर भाई धनंजय को तिलक लगाया
इस बीच पंकजा मुंडे का एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें वह अपने भाई धनंजय मुंडे को तिलक कर रही हैं। अजित पवार गुट की ओर से शिंदे सरकार को समर्थन देने के बाद धनंजय मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली है। भाई के मंत्री बनने के बाद पंकजा ने काफी खुशी जाहिर की। इसका वीडियो धनंजय ने अपने टि्वटर पर शेयर किया।

शिवसेना नेता नीलम गोरहे भी शुक्रवार दोपहर शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गईं।
शिंदे गुट में शामिल हुईं नीलम गोरहे
उधर शिवसेना नेता नीलम गोरहे आज दोपहर शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गईं। नीलम महाराष्ट्र विधान परिषद की उप सभापति है अब उद्धव गुट के हाथ से यह पद निकल जाएगा।
जब पंकजा बोलीं- मैं भाजपा की हूं, लेकिन भाजपा मेरी नहीं

महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने एक जून को एक कार्यक्रम में कहा था कि, वह भाजपा की हैं लेकिन भाजपा उनकी पार्टी नहीं है। दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से सुर्खियों से दूर रही हैं। वे 2014 से 2019 के बीच देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री थीं। पढ़ें पूरी खबर…