पाकिस्तानी ने ईरान में गुजराती कपल को बंधक बनाया:ब्लेड मारता हुआ वीडियो बनाकर परिवार से मांगी फिरौती, तेहरान पुलिस ने अरेस्ट किया

पाकिस्तानी ने ईरान में गुजराती कपल को बंधक बनाया:ब्लेड मारता हुआ वीडियो बनाकर परिवार से मांगी फिरौती, तेहरान पुलिस ने अरेस्ट किया

अहमदाबाद2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान के तेहरान में बंधक बनाए गए गुजराती कपल को गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी की कोशिशों से महज 24 घंटे में छुड़ा लिया गया। ये पति-पत्नी मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंच जाएंगे।

इन्हें तेहरान में पाकिस्तानी एजेंट ने बंधक बनाया था और बेरहमी से पीटा था। ब्लेड मारकर घायल कर दिया था और इसका वीडियो दिखाकर परिवार से फिरौती मांगी थी। तेहरान पुलिस ने पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पंकज और उनकी पत्नी निशा पटेल अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से एंट्री करना चाहते थे। उन्होंने हैदराबाद के एक एजेंट से संपर्क किया। एजेंट का कहना था कि आपको पहले ईरान भेजा जाएगा और वहां से अमेरिका। उसने इनका ईरान का वीजा और फ्लाइट का टिकट भी तैयार करवा दिया।

निशा को ईरान का वीजा जारी किया गया था। एजेंट ने कहा था कि उन्हें ईरान होते हुए अमेरिका में एंट्री करवाई जाएगी।

निशा को ईरान का वीजा जारी किया गया था। एजेंट ने कहा था कि उन्हें ईरान होते हुए अमेरिका में एंट्री करवाई जाएगी।

एयरपोर्ट से ले गया था पाकिस्तानी एजेंट
पंकज और निशा करीब 5 दिन पहले ईरान पहुंचे थे। तेहरान हवाईअड्डे से ही एक पाकिस्तानी एजेंट दोनों को अपने साथ ले गया और बंधक बना लिया। इसके बाद एजेंट और उसके साथियों ने पंकज पटेल की बेरहमी से पिटाई की और उसके परिवार से रुपयों की डिमांड करने लगे।

ब्लेड से लहूलुहान करने वाला वीडियो भी भेजा
पाकिस्तानी एजेंट ने रविवार को पंकज के परिवार को दिल दहला देने वाला वीडियो भी भेजा था। इसमें देखा जा सकता है कि पंकज के हाथ बंधे हुए हैं और वह पीठ के बल लेटा हुआ है। वहीं एक शख्स उसकी पीठ पर ब्लेड से दर्जनों घाव कर रहा है। दर्द से छटपटाते हुए पंकज कहता है कि ये जितने पैसे मांगे दे दो।

पंकज को ईरान से जारी किया गया वीजा। एजेंट ने उनसे कहा था कि आपको पहले ईरान भेजा जाएगा और वहां से अमेरिका।

पंकज को ईरान से जारी किया गया वीजा। एजेंट ने उनसे कहा था कि आपको पहले ईरान भेजा जाएगा और वहां से अमेरिका।

हर्ष सांघवी ने भारतीय दूतावास से किया संपर्क
वीडियो और धमकी मिलने के बाद पंकज और निशा के परिवार ने नरोडा इलाके के कृष्णनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी से मदद मांगी। वहीं, हर्ष सांघवी ने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से संपर्क किया। भारतीय दूतावास ने ईरानी दूतावास से संपर्क कर पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी।

इसके बाद तेहरान पुलिस हरकत में आई 24 घंटे में ही पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों को अरेस्ट कर पंकज और निशा को आजाद करवा लिया। पंकज के परिवार ने बताया कि गुजरात में रथयात्रा की तैयारियों के बीच भी हर्ष सांघवी लगातार पूरे मामले की जानकारी लेते रहे। उन्होंने ही परिवार को यह भी जानकारी दी कि पंकज और निशा को रिहा करवा लिया गया है।

गुजरात में रथयात्रा की तैयारियों के बीच भी गृहराज्य मंत्री हर्ष सांघवी लगातार पूरे मामले की जानकारी लेते रहे।

गुजरात में रथयात्रा की तैयारियों के बीच भी गृहराज्य मंत्री हर्ष सांघवी लगातार पूरे मामले की जानकारी लेते रहे।

मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंच जाएंगे दोनों
पंकज और निशा पटेल के परिवार ने गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी को मैसेज भेजा है कि आपको हम कितना भी धन्यवाद दें, वह कम है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस मामले से जुड़ी पूरी बात शेयर करते हुए हर्ष सांघवी और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार पंकज और निशा आज देर रात तक अहमदाबाद पहुंच जाएंगे।

Previous articleकरनाल पहुंचे नितिन गडकरी:बोले
Next articleहिमाचल हाईकोर्ट ने कहा.. ​मैटरनिटी लीव मौलिक अधिकार:दिहाड़ीदार महिला को भी रेगुलर कर्मचारी की तर्ज पर मिले लाभ; स्टेट की चुनौती याचिका खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here