उत्तर भारत में अगले 2 दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट:हिमाचल-उत्तराखंड में जारी रहेगी बर्फबारी, 10 डिग्री कम होगा तापमान; दक्षिण में भी बदलेगा मौसम
  • Hindi News
  • National
  • Weather Forecast Update; MP Rajasthan Bihar Rainfall Alert Uttrakhand | Kerala Tamil Nadu Punjab Temperature

नई दिल्ली2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक
सोमवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई। आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। - Dainik Bhaskar

सोमवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई। आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

उत्तर भारत में अप्रैल के आखिरी हफ्ते से शुरू हुआ बेमौसम बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। माैसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दाे दिन उत्तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों में भी ऐसा ही माैसम जारी रह सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है, जिसके चलते लगभग पूरे उत्तर भारत में बारिश काे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिन इलाकों में भारी बारिश की संभावना रहती है, वहां मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड में भारी बारिश और शिमला में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। खराब मौसम के चलते सोमवार को चारधाम यात्रा रोक दी गई थी।

तापमान में गिरावट जारी, सामान्य से 10 डिग्री कम रह सकता है
आंधी, तूफान और बारिश के कारण तापमान सामान्य से कम बना रहेगा। दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब में तापमान सामान्य से नौ से 10 डिग्री नीचे रह सकता है। हालांकि 3-4 दिन के बाद बादल छंटने के साथ तापमान में तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी हाेने के आसार हैं।

नीचे देखिए सोमवार को देशभर में हुई बारिश की तस्वीरें…

मई के पहले ही दिन काे NCR-दिल्ली में बारिश हुई है। इससे लाेगाें काे तपन से राहत मिली।

मई के पहले ही दिन काे NCR-दिल्ली में बारिश हुई है। इससे लाेगाें काे तपन से राहत मिली।

दिल्ली में महिला पुलिस ट्रैफिक कर्मियों ने रेनकोट पहनकर ड्यूटी की।

दिल्ली में महिला पुलिस ट्रैफिक कर्मियों ने रेनकोट पहनकर ड्यूटी की।

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारी बारिश के बीच साइकिल चलाकर जाती एक महिला।

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारी बारिश के बीच साइकिल चलाकर जाती एक महिला।

जालंधर की अनाज मंडी में बारिश से बचाने के लिए गेहूं पर प्लास्टिक शीट डालता एक शख्स।

जालंधर की अनाज मंडी में बारिश से बचाने के लिए गेहूं पर प्लास्टिक शीट डालता एक शख्स।

गाजियाबाद के हिंडन नदी मेट्रो स्टेशन के पास बने अंडरब्रिज में पानी भर गया।

गाजियाबाद के हिंडन नदी मेट्रो स्टेशन के पास बने अंडरब्रिज में पानी भर गया।

शिमला में खुद को बारिश से बचाने के लिए लोग छाते लेकर निकले।

शिमला में खुद को बारिश से बचाने के लिए लोग छाते लेकर निकले।

अब दक्षिण में भी बारिश के आसार
अब तक दक्षिण में तेज गर्मी पड़ रही थी, लेकिन अब वहां भी माैसम में बदलाव के आसार हैं। माैसम विभाग के ताजा अलर्ट में दक्षिण कर्नाटक के भीतरी इलाकों में बरसात हाे सकती है। आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनाें तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल…

UP में बिजली गिरने से 5 की मौत, 61 जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी के 61 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 23 जिलों में ऑरेंज तो 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 3 मई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे या सामान्य रहने के आसार हैं। वहीं, बिजली गिरने से अयोध्या में 2 और मिर्जापुर में 3 लोगों की मौत की खबर है। ​​​​​​पूरी खबर यहां पढ़ें…

बिहार: कई जिलों में आज भी होगी बारिश
बिहार के कई जिलों में मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने सभी 38 जिलों में आंधी-बिजली का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मध्यप्रदेश: आज भी आंधी-बारिश और ओलावृष्टि
मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम पिछले एक सप्ताह से बारिश, आंधी और ओलावृष्टि करा रहे हैं। ये सिस्टम इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि 70Km प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चल रही है। मंगलवार को भी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना है। ग्वालियर-चंबल संभाग में ओले भी गिर सकते हैं। 5 मई तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

हरियाणा: आज बारिश-ओलावृष्टि-आंधी का ऑरेंज अलर्ट
पूरे प्रदेश में आज बारिश-ओलावृष्टि के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन से हो रही बारिश के चलते तापमान मे जबरदस्त गिरावट हुई है और हवा के ठंडे झोंके सर्द मौसम का एहसास करा रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

हिमाचल प्रदेश: अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कुछ इलाकों में अगले 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग प्रमुख सुरेंद्र पॉल के मुताबिक पिछले 24 घंटों में, पूरे राज्य में बारिश हुई, कांगड़ा में सबसे अधिक बारिश हुई। शिमला और जुब्बल में ओलावृष्टि हुई है। इससे तापमान में भारी गिरावट आई है। बारिश अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी।

राजस्थान में बारिश से 14 डिग्री गिरा तापमान; फॉरेस्ट ऑफिसर की गाड़ी बही
राजस्थान में के कई शहरों में बीते दो दिनों में डेढ़ से 2 इंच तक बरसात हुई है। इस कारण दिन का तापमान सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। बारिश के कारण कई बरसाती नदी-नालों में पानी आ गया है। करौली में ऐसे ही एक नाले में फॉरेस्ट ऑफिसर की गाड़ी बह गई। हालांकि ऑफिसर को बचा लिया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

पंजाब: मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 6 जिलों में ओले गिरने की संभावना
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पंजाब में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने पूरे पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह मौसम आने वाले कुछ दिनों तक बने रहने का अनुमान है। अगर बारिश व तेज आंधी आती है तो उससे खेत में खड़ी फसल के साथ-साथ मंडियों में रखे गेहूं पर भी उसका असर देखने को मिलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

छत्तीसगढ़: अभी बारिश, 4 दिन बाद बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। इसके बाद पश्चिमी हवा के असर से तापमान बढ़ेगा। 10 से 15 मई तक तापमान सामान्य के आसपास पहुंचकर बढ़ने लगेगा। मई के दूसरे पखवाड़े में ही तापमान सामान्य से अधिक होने का अनुमान है। उसके बाद तेज गर्मी पड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर…

Previous articleआखिरी मोहलत के 13 दिन बाद…न बमबाज आया न बुलडोजर:गुड्डू के घर मोहल्ले वालों ने लगवाया ताला, अफसर बोले
Next articleतिहाड़ में गैंगस्टर टिल्लू की हत्या:गोगी गैंग ने 2 जगह ग्रिल काटी, चादर के सहारे पहली मंजिल से उतरे; हाई सिक्योरिटी वार्ड में मर्डर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here