NHPC में इंजीनियर बनने का मौका:30 साल तक के युवा कर सकते अप्लाई, सिलेक्शन के बाद 1 लाख रुपए तक होगी सैलरी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए हम आज फिर से 5 नौकरी लेकर आए हैं। पहली नौकरी MP में 7090 पदों पर पुलिस कांस्टेबल के लिए है। 18 साल के वो युवा जो 10वीं पास कर चुके हैं वो अप्लाई कर सकते हैं।UPSSSC में प्रवर्तन कांस्टेबल के लिए भी वेकेंसी निकली है। 477 पदों ले लिए निकली इस वेकेंसी में 18 साल के 12वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं।

वहीं C-DOT में 254 पदों पर वेकेंसी है। 35 साल के युवा इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन के बाद 1 लाख रुपए महीना तक होगी सैलरी। इसके अलावा NHPC में इंजीनियर सहित 388 पदों पर और दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में 687 पदों पर वैकेंसी हैं।

आइए सभी पांच नौकरियों के बारे में देखें साथ ही लेटेस्ट करेंट अफेयर्स पढ़ेंः

आपने यहां पांच नौकरियों के बारे में जाना। आपके मन में कुछ सवाल होंगे। इसलिए आप दिए गए वेबसाइट के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें। बाकी जिन नौकरियों के बारे में बताया गया है अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है तो उन्हें यह जरूर भेजें।

आखिर में हम 10 लेटेस्ट करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब दे रहे हैं। इन्हें रोज देखिए। हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Previous article66 माफिया…5 मारे गए, जो बचे उनपर कार्रवाई SLOW:डॉन बृजेश सिंह से लेकर भाटी गैंग तक…जिलों में भी एक्शन नहीं, DGP हेडक्वार्टर मांग रहा जवाब
Next articleरेसलर्स Vs बृजभूषण सिंह:MP-MLA कोर्ट में सुनवाई आज; पहलवानों को चार्जशीट देने के दिल्ली पुलिस को आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here