'मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी…', मदर्स डे पर अपनी मां को जरूर भेजें ये मैसेज

Mother’s Day Wishes in Hindi: एक मां के लिए अपनी औलाद से रिश्‍ता दुनिया के किसी और रिश्‍ते से गहरा होता है. इस खास एहसास का जश्न मनाने और मां के प्यार को धन्‍यवाद करने के लिए मदर्स डे का दिन मनाया जाता है. मदर्स डे हर मां के प्यार, बलिदान और प्रयासों के लिए प्रशंसा और आभार व्यक्त करने का दिन है. यह बच्चों के पालन-पोषण और पर‍वरिश में मां की भूमिका को स्वीकार करने और सम्मान देने का एक तरीका है. इस खास मौके पर आप भी अपनी मां को ये खास मैसेज भेजकर अपने प्‍यार का एहसास दिला सकते हैं.

> मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.
हैप्पी मदर्स डे!

> मां की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल से भी ‘मां’ को ना रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी!
हैप्पी मदर्स डे!

Mother’s Day पर अपनी मां को भेजें ये स्पेशल Wishes, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

> तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तू भगवान!

> मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ,
उंगलियां फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ
Happy Mother’s day.

> मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
हैप्पी मदर्स डे

Mother’s Day Special Quiz: इस क्रॉसवर्ड में आप भी खोजिए MOM, 10 सेकंड में पूरा करें चैलेंज
 

> मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है..
हैप्पी मदर्स डे.

> फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी मां अच्छी लगती है
ईश्वर सलामत और खुश रखे मेरी मां को
बस यही दुआ मेरे दिल से निकलती है.
Happy Mother’s day 2023!

> तपते बदन पर
बिगर माल लगती है मां…
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां.
हैप्पी मदर्स डे.

Previous articleकर्नाटक में मिली बंपर जीत ने बढ़ाया राहुल का कद, भारत जोड़ो यात्रा का चला जादू!
Next articleसिपाही की हत्या के 2 आरोपी एनकाउंटर में ढेर:जालौन में 4 दिन पहले कांस्टेबल का मर्डर किया, मुठभेड़ में इंस्पेक्टर को भी लगी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here