ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का मैच आज:स्विजरलैंड में हो रही डायमंड लीग में लेंगे भाग; दिग्गजों से है मुकाबला
पानीपत3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा आज स्विजरलैंड में हो रही डायमंड लीग में भाग लेंगे। ओलिंपिक और मौजूदा डायमंड लीग चैम्पियन नीरज चोपड़ा (पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर) दोहा में पुरुषों की भाला फेंक में पहले स्थान पर रहने के बाद अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।
यह मुकाबला जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख पाएंगे। नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में जेवलिन स्टैंडिंग में नंबर वन के रूप में आ रहे हैं, वह दोहा में अपने प्रभावशाली 88.67 मीटर थ्रो के साथ मैदान से बाहर थे, लेकिन वह इस दूरी को लुसाने में बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
चोपड़ा की प्रतियोगिता में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (पर्सनल बेस्ट 93.07 मीटर), चेक गणराज्य के टोक्यो ओलिंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज (पर्सनल बेस्ट 90.88 मीटर), जर्मनी के जोहान्स वेटर (पर्सनल बेस्ट 97.76 मीटर) और पूर्व ओलिंपिक पदक विजेता के केशान वालकॉट (पर्सनल बेस्ट 90.16 मीटर) शामिल हैं।
चोट के कारण 2 बड़े गेम्स से चूके
नीरज चोपड़ा ने पिछले साल लॉजेन डायमंड लीग में टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था, जहां उन्होंने 89.08 मीटर के थ्रो के साथ 85.20 मीटर की कट-ऑफ हासिल की थी। इससे पहले चोट के कारण वह एफबीके गेम्स और पावो नूरमी गेम्स से चूक गए थे। दोहा डायमंड लीग में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद उन्होंने 2023 की शानदार शुरुआत की थी।
हंगरी के बुडापेस्ट में करेंगे भारत का नेतृत्व
नीरज चोपड़ा हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत का नेतृत्व करेंगे। चैम्पियनशिप 19 अगस्त से शुरू होगी और 27 अगस्त को समाप्त होगी। भारत ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इतिहास में केवल 2 मेडल जीते हैं।
2022 यूजीन में नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। इससे पहले, 2003 में, अंजू बॉबी जॉर्ज ने महिलाओं की लंबी कूद में प्रतिस्पर्धा करते हुए चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला मेडल जीतकर इतिहास रचा था। पिछले साल यूजीन में 2022 विश्व चैम्पियनशिप में भारत के कुल 23 एथलीट्स ने भाग लिया था।