‘कुछ भी फेक नहीं…’, बिग बॉस के घर पहुंचे दीपराज, बताया कौन होगा विनर!

बिग बॉस ओटीटी 2 में हर दिन कंटेस्टेंट्स का एक नया रंग देखने को मिलता है. हर पल शो में घरवालों का नया रूप देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी बिग बॉस हाउस में कुछ नए मेहमानों की एंट्री हुई. इनमें से एक दीपराज जाधव भी हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर-यूट्यूबर दीपराज शो में एक टास्क के दौरान  कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचे थे. आजतक से बातचीत के दौरान दीपराज ने शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय शेयर की है. 

पहली बार बिग बॉस के घर जाकर आपको कैसा लगा, कैसा एक्सपीरियंस रहा?
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- कभी सोचा नहीं था कि मैं बिग बॉस के घर में जाऊंगा. इसलिए जब वहां जाने का मौका मिला, तो बहुत खुशी हुई. घर अंदर से बेहद खूबसूरत है. 

पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, फलक नाज, अविनाश सचदेव, मनीषा रानी और बेबीका धुर्वे आप इनमें से किसे विनर देखते हैं और क्यो?
सच कहूं तो मुझे पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान रियल लगते हैं. दोनों ही घर में खुलकर अपनी बात रखते हैं. हर मुद्दे में हिस्सा लेते हैं. जहां जरूरत होती है. वहां अपनी आवाज उठाते हैं. गलत चीजों को सपोर्ट नहीं करते हैं. वैसे मैं चाहता हूं कि अभिषेक विनर बनें, क्योंकि उसमें वो सारी क्वालिटी हैं, जो एक विनर में होती हैं. 

एल्विश यादव ने बिग बॉस और सलमान खान को काफी रोस्ट किया है. अब वो खुद ही उस शो का हिस्सा बन गए हैं. क्या ये डबल स्टैंडर्ड नहीं है? 
इसे डबल स्टैंडर्ड नहीं कह सकते, क्योंकि किसी को रोस्ट करके वीडियो बनाना उसका काम है. अगर उसने कभी बिग बॉस या सलमान खान को रोस्ट किया, तो अपना काम करा रहा था. इसमें गलत कुछ नहीं है. 

एल्विश ने आशिका भाटिया को बॉडीशेम किया था. उस पर क्या कहना चाहेंगे?
किसी को भी बॉडीशेम करना ठीक नहीं है. एल्विश ने भी गलत किया, लेकिन उसे अपनी गलती का एहसास है और उसने आशिका से माफी भी मांगी है. 

बिग बॉस के इतिहास में आज तक कोई वाइल्ड कार्डि विनर नहीं बना है, क्या एल्विश या आशिका इतिहास बदल पाएंगे?
मुझे नहीं लगता है कि एल्विश और आशिका घर में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट्स को टक्कर दे पाएंगे. क्योंकि जब से वो शो में गए हैं, लोग उन्हें मेहमानों की तरह ट्रीट कर रहे हैं. दो दिनों में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे उन्हें नोटिस किया जाएगा. बाकी अगर आने वाले दिनों में कोई बड़ा टास्क हो और उसमें वो कुछ कर जाएं, तो बात अलग है.

इस साल बिग बॉस में एक नहीं, दो यूट्यूबर्स ने हिस्सा लिया, आपको क्या लगता है कि आज के यूट्यूबर्स पूजा भट्ट पर भारी पड़ेंगें?
बिल्कुल. मुझे अभिषेक मल्हान में काफी स्ट्रांग लगते हैं. वो फिनाले तक पहुंच कर पूजा भट्ट को टक्कर दे सकते हैं. शो में वो जिस तरह से हैं, उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. 

आप सलमान खान पर काफी फनी मीम बनाते हैं, क्या बिग बॉस के घर में उनसे मुलाकात हुई
नहीं. शो में हम कंटस्टेंट से मिलने के लिए गए थे. एक टास्क के दौरान उनसे कुछ बुलवाना था. पर सभी ने अपना टास्क अच्छे से किया और कोई कुछ नहीं बोला. मैं सलमान खान से नहीं मिल पाया. 

क्या बिग बॉस है रियल?
हां. मुझे घर के अंदर कुछ फेक नहीं लगा. किसी को कोई स्क्रिप्ट नहीं दी जाती है. जो भी लड़ाई-झगड़े होते हैं. वो रियल है. मेरे सामने जो भी हो रहा था. सब रियल था. मैंने वहां कुछ स्क्रिप्टेड या फेक नहीं पाया.

अभिषेक की ये बात नहीं है पसंद 
बातचीत के दौरान दीपराज ने कहा कि वो दिल से चाहते हैं कि अभिषेक शो जीतें. पर उन्होंने ये भी माना कि जिस तरह अभिषेक ने बेबीका को बॉडीशेम किया वो गलत है. यूट्यूबर से जब पूछा गया क्या कभी वो बिग बॉस में जाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा नहीं. मैं अपने फोन के बिना नहीं रह सकता. मुझे लड़ाई-झगड़े भी नहीं पसंद हैं. इसलिए मैं शो में हिस्सा नहीं लेना चाहूंगा. 

Previous articleMajor League Cricket (MLC) 2023: David Miller, Devon Conway Star In Texas Super Kings Win Over Los Angeles Knight Riders
Next articleसो सॉरी: गुजरात HC से झटके के बाद खतरे में राहुल का सियासी भविष्य!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here