'बीमार के साथ नहीं रहना…', पति को कैंसर हुआ तो महिला ने दिया तलाक

एक महिला ने अपने पति को उस वक्त तलाक दे दिया, जब वो कैंसर से जूझ रहा था. वो कई साल तक इस बीमारी से जंग लड़ने के बाद दुनिया छोड़कर चला गया. अब इस महिला ने अपने फैसले पर कई साल बाद चुप्पी तोड़ी है. 40 साल की याना फ्राय ने बताया कि उनकी शादी 22 साल की उम्र में हो गई थी. तब उनके पति 37 साल के थे. एक नई दुल्हन बनने के बाद वो पति के साथ परिवार शुरू करने का सपना देख रही थीं. लेकिन ये सपना उस वक्त टूट गया, जब पति को कैंसर होने का पता चला. 
 
याना का कहना है, ‘हम वास्तव में अपने भविष्य के बारे में नहीं सोच सकते थे. आप एक नए शादीशुदा कपल के तौर पर इस बारे में कैसे सोच सकते हैं, जब कैंसर जैसी किसी चीज से लड़ रहे हों. लोग गंभीर बीमारी पर एक या दो तरह से प्रतिक्रिया देते हैं, मैंने इसे बार बार देखा है. पहला ये कि मेरे पति कैसे अपने दुख में इतना डूब गए थे. दूसरा ये कि कुछ लोग अपने आसपास के लोगों को लेकर भी चिंतित होते हैं.’ याना अपने पति के साथ अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में रहती थीं. उन्होंने कहा कि उस मुश्किल वक्त में वो कैसी थीं, इसे लेकर किसी ने चिंता नहीं की.

पांच साल बाद छोड़ने का फैसला लिया

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, याना ने रोते हुए कहा, ‘हमने कई डॉक्टरों को दिखाया. किसी एक इंसान ने भी मदद नहीं की. किसी ने नहीं पूछा कि क्या आपको सपोर्ट सिस्टम की जरूरत है?’ याना के पति ने अपना कैंसर का इलाज करवाना जारी रखा था लेकिन बीमारी बदतर होती जा रही थी. 

वो कहती हैं, ‘मैंने अपने पूर्व पति के कैंसर के वक्त हर तरह से उनकी भलाई चाही. लेकिन जैसे जैसे साल बीतते गए मेरी उम्मीद कम होती चली गई. मैंने पांच साल तक सब तरह से इलाज करवाया, लेकिन फिर हमारे रिश्ते में दिक्कत आने लगी. मैंने पांच साल बाद उन्हें छोड़ने का सोचा. लेकिन महसूस हुआ कि कुछ नहीं कह पाऊंगी. जब कोई आपके सामने मर रहा हो, तो आप महसूस करेंगे कि आप अपनी भलाई के लिए कुछ नहीं कह पाएंगे क्योंकि आप उसके दर्द से इसकी तुलना करने लगेंगे.’  

दोस्त की मौत के बाद लिया फैसला

याना ने बताया कि उनकी एक दोस्त ने अपनी जान ले ली थी. इससे उन्हें अपने बीमार पति को छोड़ने में आसानी हुई. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहली बार अंतिम संस्कार देखा और वो हैरान करने वाला था. मेरे दिमाग में उस वक्त चल रहा था कि आत्महत्या ही एक ऑप्शन है. जबकि मैंने पहले कभी इस बारे में नहीं सोचा था. वो काफी बुरी स्थिति थी. तब मैं समझ गई कि अगर खुद को नहीं बचा पाई, तो पक्का मर जाऊंगी.’ इसके बाद याना ने तलाक के लिए आवेदन किया. वो अपने पति को छोड़कर चली गईं. वो इलाज की शुरुआत में याना के बारे में सोचता था लेकिन तलाक के बाद केवल अपनेआप पर ध्यान देना शुरू कर दिया. 

याना को समाज से जो प्रतिक्रिया मिली, वो उम्मीद के परे थी. पति का परिवार नाराज था, लोग भयानक मैसेज भेज रहे थे. याना ने तलाक के बाद पति से बात करना बंद कर दिया. पति की मौत से दो साल पहले ही दूसरी शादी कर ली. उन्हें फेसबुक पर उसकी मौत के बारे में पता चला. वो तब सिंगापुर में काम कर रही थीं. याना को इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि वो अपने पति को ऐसी हालत में छोड़कर चली गईं. बल्कि खुद के लिए ही दुख होता है कि उसके इलाज के दौरान कितनी दिक्कतों का सामना किया. 

Previous articlePakistan Goalie Trolled After His Huge Blunder Hands Chhetri A Goal
Next articleडिनर डिप्लोमेसी और डील… अमेरिका में PM मोदी, देखें फुल कवरेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here