जालंधर में शक्तिमान बना नीटू शटरां वाला:प्रचार के लिए बाइक पर लगाया स्पीकर, बोला- एक बार दो मौका, शहर की बदल दूंगा तस्वीर
जालंधर2 महीने पहले
- कॉपी लिंक

शक्तिमान की ड्रेस पहनकर चुनाव प्रचार करता नीटू शटरां वाला।
चुनाव के दौरान लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए लोग क्या-क्या फंडे नहीं करते। ऐसा ही फंडा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए लोकसभा चुनाव में आजाद खड़े प्रत्याशी नीटू शटरां वाले ने भी अपनाया है। जालंधर शहर में जहां एक राजनीतिक दल रोज शो निकाल रहे हैं, वहीं पर नीटू शटरां वाला शक्तिमान बनकर शहर में निकला।
नीटू शटरां वाला ने शक्तिमान की ड्रेस पहन रखी थी और अपने पुराने मोटरसाइकिल पर सवार था। बाइक की टंकी पर एम्पलीफायर और माइक लगा रखा, आगे बड़ा सा पुराना स्पीकर लगाकर अपना प्रचार कर रहा है। चुनाव आयोग ने नीटू शटरां वाला को बतौर आजाद प्रत्याशी खड़े होने पर ऑटो रिक्शा चुना चिन्ह दे रखा है। उसने यह चिह्न भी बाइक पर लगाया हुआ है।
एक बार मुझे भी मौका दो
अपनी कॉमेडी लेकर चर्चा में रहने वाला नीटू शटरां वाला हर चुनाव में खड़ा होता है और हर बार जमानत गंवाकर बुरी तरह हारता है। लेकिन फिर भी चाहे नगर निगम का चुनाव हो या फिर विधानसभा या लोकसभा का चुनाव, सभी में अपनी नॉमिनेशन फाइल करता है। इस बार उसे ऑटो रिक्शा चुनाव चिह्न मिला है तो वह ऑटो रिक्शा की रिकॉर्डिंग करके प्रचार कर रहा है।
नीटू शटरां वाला ने कहा कि इतने सालों से कांग्रेस, अकाली, भाजपा के नेताओं को जिता रहे हो। इस बार एक मौका उसे भी दे दो। वह जीत गया तो जालंधर की नुहार बदल कर रख देगा।