NEET UG रिजल्‍ट घोषित, देखें टॉपर्स लिस्‍ट और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ की जानकारी

NEET UG 2023 Toppers, Cut-off List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार 13  जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) के नतीजों की घोषणा कर दी है. परीक्षा में तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 नंबर स्‍कोर किए हैं. हालांकि, टाई-ब्रेकर के नियमों के अनुसार, प्रभंजन मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉपर बने हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर विजिट कर अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक करें.

इस वर्ष सभी कैटेगरी के NEET UG के कट-ऑफ अंक बढ़े हैं. कैटेगरी वाइस कट-ऑफ इस प्रकार हैं.
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस: 720-137 नंबर (50th पर्सेंटाइल)
ओबीसी, एससी, एसटी: 136-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल)
यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच: 136-121 नंबर (45th पर्सेंटाइल)
ओबीई/एससी+पीएच: 120-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल)
एसटी+पीएच: 120-108 नंबर (40th पर्सेंटाइल)

NEET UG Result 2023 Declared LIVE Updates: Check Here

NEET UG 2023 के टॉप 20 रैंक होल्‍डर्स
रैंक 1: प्रबंजन जे (720 अंक)
रैंक 2: बोरा वरुण चक्रवर्ती (720 अंक)
रैंक 3: कौस्तव बाउरी (716)
रैंक 4: प्रांजल अग्रवाल (715)
रैंक 5: ध्रुव आडवाणी (715)
रैंक 6: सूर्य सिद्धार्थ एन (715)
रैंक 7: श्रीनिकेत रवि (715)
रैंक 8: स्वयं शक्ति त्रिपाठी (715)
रैंक 9: वरुण एस (715)
रैंक 10: पार्थ खंडेलवाल (715)
रैंक 11: आशिका अग्रवाल (715)
रैंक 12: सायन प्रधान (715)
रैंक 13: हर्षित बंसल (715)
रैंक 14: शशांक कुमार (715)
रैंक 15: कंचन गेयंथ रघु राम रेड्डी (715)
रैंक 16: शुभम बंसल (715)
रैंक 17: भास्कर कुमार (715)
रैंक 18: देव भाटिया (715)
रैंक 19: अर्नब पति (715)
रैंक 20: शशांक सिन्हा (715)

इस साल 20,87,462 उम्मीदवारों ने NEET UG के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था और जिसमें से 20,38,596 उम्‍मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 11,45,976 उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए हैं. मणिपुर को छोड़कर प्रवेश परीक्षा 07 मई को आयोजित की गई थी. मणिपुर के छात्रों के लिए यह परीक्षा 06 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 11 शहरों में हुई थी. मेडिकल, वेटरनरी, आयुष, बीएससी नर्सिंग और लाइफ साइंसेज कोर्सेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर NEET परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Previous articleबंगाल पंचायत चुनाव…आज चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक:हिंसा और चुनाव तारीख बढ़ाने की शिकायत, HC के पास फैसला सुरक्षित
Next articleNFL.com predicts bounce-back season for Falcons TE Kyle Pitts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here