‘मेरी तीन पीढ़ियों का संजीवनी घोटाले से कोई वास्ता नहीं’, गजेंद्र शेखावत का सीएम गहलोत को जवाब
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगातार संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं. वहीं, शेखावत ने इस आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज किया है.
X
गजेंद्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
aajtak.in
- जयपुर,
- 21 अगस्त 2023,
- (अपडेटेड 21 अगस्त 2023, 8:55 AM IST)
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कहा कि उनकी तीन पीढ़ियों का कथित संजीवनी क्रेडिट सहकारी सोसायटी घोटाले से कोई लेना देना नहीं है. शेखावत ने यह प्रतिक्रिया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस मामले में उनकी बेगुनाही पर सवाल उठाए जाने के बाद आई. सीएम गहलोत बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगातार संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं.
संजीवनी घोटाले में लाखों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी हुई है. वहीं, शेखावत ने उन्हें इस घोटाले से जोड़ने के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने गहलोत के खिलाफ दिल्ली की एक कोर्ट में मानहानि का केस भी दायर किया है. शेखावत द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि के केस से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह कथित घोटाले पर राजस्थान पुलिस की एसओजी की रिपोर्ट पर आधारित है.
अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा था कि अगर शेखावत दोषी नहीं हैं, तो उन्होंने उच्च कोर्ट से अंतरिम जमानत क्यों ली? इस पर पलटवार करते हुए शेखावत ने कहा कि उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट से कभी भी अंतरिम जमानत नहीं ली, बल्कि अब मुख्यमंत्री गहलोत को मानहानि मामले में जमानत लेनी होगी.
सम्बंधित ख़बरें
शेखावत ने कहा, “मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों का संजीवनी मामले से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने कभी भी कोर्ट से जमानत नहीं ली है, लेकिन मैंने अपने खिलाफ झूठी जांच को रद्द करने के लिए एक याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया और मुझे गिरफ्तारी से छूट दी. इतना ही नहीं शेखावत ने कहा, SOG द्वारा दायर चार्जशीट में भी उनका नाम नहीं है. अब मानहानि केस में सीएम गहलोत को जमानत लेनी होगी.
इससे पहले अशोक गहलोत ने एसओजी की जांच रिपोर्ट में शेखावत को संजीवनी घोटाले में आरोपी बताया था. गहलोत ने दावा किया कि एसओजी ने इस मामले की जांच की है और अपनी रिपोर्ट में उन्हें आरोपी माना है. उन्होंने कहा कि अगर वह खुद को आरोपी नहीं मान रहे हैं तो हाई कोर्ट से जमानत क्यों ली?