मस्क का बड़ा दांव, पहले भारत में एंट्री, अब वैभव तनेजा को बनाया टेस्ला का CFO

भारत में एंट्री के बाद अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने एक और बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपना चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाने का ऐलान किया है. टेस्ला के CFO जाचरी किरखोर्न ने चार साल की भूमिका के बाद पद छोड़ दिया है. अब उनकी जगह भारतीय मूल के वैभव तनेजा लेने जा रहे हैं. वैभव तनेजा फिलहाल टेस्ला में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर हैं.

जाचरी किरखोर्न 13 वर्षों से टेस्ला के साथ जुड़े हैं. इस साल के आखिरी तक वो कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे ताकी लीडरशिप लेवल पर ट्रांसफॉर्मेशन बेहतर तरीके से हो जाए. 

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं वैभव तनेजा

वैभव तनेजा साल 2016 में ऑटोमेकर द्वारा सोलरसिटी का अधिग्रहण करने के बाद टेस्ला के साथ जुड़े थे. ऑटोमेकर ने कहा कि वह चीफ अकाउटिंग ऑफिसर की भूमिका अलावा ‘मास्टर ऑफ कॉइन’ की भूमिका भी निभाते हैं. टेस्ला में शामिल होने से पहले वैभव तनेजा पीडब्ल्यूसी में लगभग 17 साल बिताए थे.

वैभव तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्श की डिग्री हासिल की है. वैभव तनेजा के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में अकाउंटेंसी की पढ़ाई की और 2016 में अकाउंटेंट बन गए थे.

भारत में कारोबार स्थापित करने पर का शुरू

जून महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने Tesla के CEO एलन मस्क (Elon Musk) से मुकालात की थी. जिसके बाद एलन मस्क ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी. तभी ये संकेत मिल गए थे कि जल्द ही भारत में Tesla कंपनी की एंट्री होने वाली है. इसके कुछ समय के बाद ही टेस्ला ने भारत में अपने कारोबार की शुरुआत के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए.

पुणे में होगा टेस्ला का दफ्तर

टेस्‍ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने पुणे के पंचशील ब‍िजनेस पार्क में एक ऑफिस किराये पर लिया है. फिलहाल इसी ऑफिस में टेस्ला कंपनी के तमाम अधिकारी काम करेंगे और धीरे-धीरे बिजनेस को शुरू करेंगे. कहा जा रहा है कि इस ऑफिस में तमाम तरह की बैठकें होंगी.

रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक टेस्ला 60 महीने के लिए ऑफिस पट्टे पर लेने के लिए 11.65 लाख रुपये का मासिक किराया और 34.95 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में भुगतान करेगी. पंचशील बिजनेस पार्क मौजूदा समय में अभी बन ही रहा है और इसकी कुल साइज 10,77,181 वर्ग फुट है.  

टेस्ला का बड़ा प्लान

एक तरफ टेस्ला का भारत में अपने कारोबार का स्थापित करने का प्लान पर तेजी से काम कर रही है. दूसरी तरफ किसी भारतीय मूल के व्यक्ति को कंपनी का CFO बनाकर रणनीतिक रूप से भी बड़ा फैसला किया है. बता दें, 2021 में कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी बेंगलुरु में पंजीकृत होने के बाद से ही टेस्ला का भारतीय बाजार में प्रवेश दिलचस्पी का विषय रहा है. टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और ईवी बैटरी के निर्माण के प्रस्ताव के साथ भारत में एक प्रोडक्शन प्लांट का इरादा व्यक्त किया है. 

Previous articleIndia Beat South Korea 3-2 In Thrilling Asian Champions Trophy 2023 Encounter
Next articleपंजाब में कल बंद रहेंगे स्कूल:मणिपुर में हिंसक झड़प के बाद दलित-ईसाई समुदाय की बंद की कॉल; सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here