मॉनसून की दस्तक से पहले यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मुंबई मेट्रो ने की ये तैयारी

Mumbai Metro News: देश में मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है. मॉनसून की बारिश जहां गर्मी से राहत लाती है तो कई बार यही बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी बन जाती है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हर साल जमकर बारिश होती है और हर साल पूरी मुंबई जलमग्न हो जाती है. ऐसे में लोगों को बहुत परेशाना झेलनी पड़ती है. हालांकि, लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर साल बारिश से पहले काफ़ी तैयारियां भी की जाती हैं.

इस बार भी एमएमआरडीए ,बीएमसी और रेलवे द्वारा काफ़ी तैयारियां की गई हैं. मुंबई में कुछ समय पहले शुरू हुई नई मेट्रो लाइन पर भी तैयारिया की गई हैं. मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को मॉनसून की बारिश में कोई कसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. 

मुंबई मेट्रो ने मॉनसून के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चारकोप डिपो में मॉनसून नियंत्रण कक्ष शुरू किया है. यह मॉनसून कंट्रोल रूम अत्याधुनिक तकनीक और उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों की एक टीम से लैस है, जो खराब मौसम की स्थिति के कारण होने वाली किसी भी संभावित जोखिम या व्यवधान को कम करने के लिए निर्बाध सेवाएं प्रदान करेगा. 

यात्री इन नंबरों पर कर सकेंगे संपर्क
संचार की सुविधा के लिए1800 889 0505 / 1800 889 0808 (वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, बच्चे, अलग-अलग सक्षम) इन नंबरों को निर्बाध संचार के लिए स्थापित किया गया है. 

आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए हॉटलाइन नंबर
मॉनसून नियंत्रण कक्ष के साथ संचार की सुविधा के लिए एक हॉटलाइन नंबर स्थापित किया गया है. हॉटलाइन नंबर सीधे राज्य आपदा प्रबंधन, ग्रेटर मुंबई नगर निगम (MCGM), पुलिस नियंत्रण कक्ष, एम्बुलेंस सेवाओं और फायर ब्रिगेड से जुड़ा हुआ है, जो किसी भी आपात स्थिति के लिए समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करता है. 

विंड वेलोसिटी एनीमोमीटर और सीसीटीवी कैमरे
10 मेट्रो स्टेशनों पर 5 लाइनों 2ए और 7 में पवन वेग एनीमोमीटर का उपयोग है. ये एनीमोमीटर हवा की गति को सटीक रूप से मापते हैं जिससे मुंबई मेट्रो को हवा की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और यह निर्धारित करने में मदद मिलती है कि क्या इसे जारी रखना सुरक्षित है. इस एनीमोमीटर का उपयोग भी मॉनसून में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. 

Previous articleतमिलनाडु में धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर सील:ऊंची जाति और दलित समुदाय के बीच मंदिर में एंट्री को लेकर हुआ था विवाद
Next articleकरोड़पति शख्स बोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here