गाड़ियों का काफिला, एल्विश के पोस्टर और… एक्सप्रेसवे पर Elvish Army की स्टंटबाजी

नोएडा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दर्जनों गाड़ियों से कई युवकों को एक्सप्रेसवे पर रैली निकालते देखा जा सकता है. साथ ही एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी भी की गई. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन गाड़ियों को सीज कर दिया है. अन्य गाड़ियों की पहचान में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर एल्विश यादव (Youtuber Elvish Yadav) के समर्थन में गाड़ियों के काफिले के साथ रैली निकाई गई थी.

एल्विश यादव चर्चित यूट्यूबर हैं. बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में वो एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर उभरकर आए हैं. उनके फैंस को एलविश आर्मी कहा जाता है. बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) ने ‘वीकेंड का वार’ में एल्विश को फटकार लगाए जाने के बाद एल्विश आर्मी (Elvish Army) की चर्चा होने लगी थी. अब एल्विश के समर्थन में उसके फैंस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दर्जनों गाड़ियों के साथ रैली निकाली.

एल्विश के पोस्टर, रील और एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी

गाड़ियों पर एल्विश के समर्थन वाले पोस्टर लगे थे. रैली में युवकों ने जमकर स्टंटबाजी कर रील बनाई. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है की एल्विश के समर्थन में गाड़ियों से रैली करवाने वाला युवक सेक्टर-73 निवासी अनिकेत यादव है. हांलाकि, इसकी पुष्टि पुलिस के तरफ से नहीं हो पाई. पुलिस जांच की बात कह रही है.

देखिए वीडियो…

ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने सीज की 3 गाड़ियां

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जारी बयान में कहा है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर 6 अगस्त को ट्रैफिक पुलिस और एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने 3 वाहनों (1 वरना कार और 2 स्कॉर्पियो) को सीज किया है. अन्य गाड़ियों की पहचान कर करवाई की जा रही है.

Previous articleIndia Beat South Korea 3-2 In Thrilling Asian Champions Trophy 2023 Encounter
Next articleपंजाब में कल बंद रहेंगे स्कूल:मणिपुर में हिंसक झड़प के बाद दलित-ईसाई समुदाय की बंद की कॉल; सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here