उत्तर प्रदेश के बांदा में दो बच्चों की मां घर से जेवर और कैश लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति जब बेटे का इलाज कारकर घर लौटा तो उसने देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और कमरे में रखी अलमारी और बक्सा भी खुला है. यह सब देखकर उसके होश उड़ गए. तुरंत ही उसने आसपास और रिश्तेदारों के पास पत्नी को ढूंढा पर उसका कहीं कुछ नहीं पता लग पाया. इस दौरान उसे किसी शख्स से पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने की खबर मिली. तो उसने पत्नी को फोन कर घर वापस आने को कहा. लेकिन पत्नी के प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.
इस घटना के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. साथ ही उसने पत्नी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए जल्द से जल्द पत्नी को ढूंढकर लाने की गुहार भी लगाई. पुलिस ने मामला दर्ज करके महिला की तलाश शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अरविंद सिंह का कहना है महिला को सर्विलांस के जरिए तलाशा जा रहा है, जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा.
प्रेमी के साथ भागी दो बच्चों की मां
सम्बंधित ख़बरें
बताया जा रहा है कि महिला का पिछले काफी समय से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पति को भी इसकी जानकारी थी. लेकिन उसे इस बात की कतई नहीं थी कि उसकी पत्नी किसी के साथ फरार हो जाएगी. इस घटना के बाद पीड़ित युवक काफी परेशान है. वह हर हाल में अपनी पत्नी को वापस लाना चाहता है. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी से बाजार जाने कहकर घर से निकली थी. जब शाम तक वह नहीं लौटी तो उसके ढूंढना शुरू किया.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
जब गांव के किसी शख्स को युवक को यह पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर में रखे सभी सोने, चांदी के जेवर और कैश लेकर वह फरार हुई. यह मामला अतर्रा थाना इलाके का है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला और उसके प्रेमी को ढूंढ लिया जाएगा.