बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 15 से ज्यादा लोग हुए घायल

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुए एक सड़क हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक शादी समारोह से बारात वापस आ रही थी. बताया जा रहा है कि  20 से ज्यादा लोग एक पिकअप में बैठे हुए थे.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर  रेफर किया गया है. सभी बाराती चकिया में मौजूद काली मंदिर से एक शादी समारोह से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान  मार्केट से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार 20 से ज्यादा बाराती घायल हो गए. 

पिकअप के पलटते ही मच गई चीख-पुकार 

पिकअप वैन के पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पिकअप वैन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ही एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई. घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. 

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं. उनकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा में रेफर कर दिया गया. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleसाहिल की मर्डर लिस्ट में थे 5 नाम:नाबालिग की हत्या के दिन जो पहले मिलता, उसे मार देता; आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
Next article'मुझे नहीं लगता 2024 में पीएम मोदी जीतेंगे', अमेरिका में बोले राहुल गांधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here