- Hindi News
- National
- Tomato CCTV Footage; Maharashtra Farmer Installs Camera On His Field | Aurangabad News
संभाजीनगर2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

औरंगाबाद में किसान ने टमाटर चोरी की रोकने के लिए खेत में CCTV कैमरे लगाए।
महाराष्ट्र के संभाजीनगर (औरंगाबाद) जिले में एक किसान ने अपने खेत में टमाटर की फसल की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगवाए हैं। किसान ने बताया कि पिछले 10 दिनों में खेत से 20 से 25 किलो टमाटर चोरी हुए हैं, इसलिए उसे कैमरे लगवाने पड़े।
किसान शरद रावटे ने बताया कि ऐसे में टमाटर चोरी होने से काफी नुकसान हो रहा है। पहले टमाटर की कीमत 22 से 25 रुपए प्रति किलो थी, लेकिन अब 100 से 200 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं।
1.5 एकड़ खेत से 7 लाख की कमाई का अनुमान
किसान ने बताया कि उनका खेत 5 एकड़ में फैला है, जिसमें 1.5 एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे है। अब वह इससे 6 से 7 लाख रुपए कमा सकते हैं।
जल्द ही खेत में दूसरी फसल पकने वाली है। कैमरे लगवाने में 22 हजार रुपए खर्च आया है। ये कैमरे सोलर एनर्जी से चलते हैं, इसलिए मुझे पावर सप्लाई की चिंता नहीं है। मैं अपने फोन से खेत की निगरानी कर सकता हूं।

नासिक में भी CCTV से टमाटर की रखवाली
महाराष्ट्र के नासिक के किसान अब्दुल गनी सैयद ने टमाटर के पौधों की रखवाली के लिए खेत में तीन CCTV कैमरे लगवाए हैं।
नासिक में टमाटर की 20 किलो की एक क्रेट की कीमत 2300 से 5000 रुपए है। अब्दुल गनी सैयद ने अपने तीन एकड़ खेत में टमाटर की खेती की है। इसके लिए करीब 6 लाख रुपए खर्च किए हैं। CCTV लगवाने में 25 हजार रुपए खर्च हुए हैं।

चीन के बाद भारत सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश
नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के अनुसार चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत है। ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है।
भारत में साल 2021-22 में 2 करोड़ टन से ज्यादा टमाटर का उत्पादन हुआ था। यहां मुख्य तौर पर दो तरह के टमाटर उगाए जाते हैं। हाइब्रिड और लोकल। मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है। इसके बाद सर्वाधिक टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात हैं।

टमाटर चोरी से जुड़ी और खबरें पढ़ें…
कर्नाटक में खेत से 2.5 लाख के टमाटर चोरी,चोर 60 बोरियों में भरकर ले गए

कर्नाटक में एक महिला के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए। चोर 4 जुलाई की रात हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव में पहुंचे और खेत से 50-60 बैग टमाटर लेकर फरार हो गए। महिला किसान धारिणी की शिकायत पर हलेबीडु थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
सूरत की सब्जी मंडी से 150 किलो टमाटर चोरी,टमाटरों से भरी 50-50 किली को तीन कैरेट उड़ाईं

बाजार में आसमान छूती टमाटर की कीमतों के चलते अब इसकी चोरी भी होने लगी है। ताजा मामला गुजरात के सूरत शहर में सामने आया है। यहां एक सब्जी मंडी से एक शख्स 150 किलो टमाटर चुराकर ले गया। चोरी की यह वारदात मंडी की एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…
21 लाख के टमाटर से भरा ट्रक लापता,कर्नाटक से राजस्थान जाना था

कर्नाटक पूरी खबर पढ़ें…