रेसलर्स-पुलिस झड़प पर भड़के महावीर फोगाट:दंगल फेम रेसलर बोले- इंसाफ नहीं मिला तो द्रोणाचार्य अवार्ड लौटा दूंगा; बेटियों की सुनवाई नहीं हो रही
रेवाड़ी2 महीने पहले
- कॉपी लिंक

हरियाणा के दंगल मूवी फेम रेसलर महावीर फोगाट ने द्रोणाचार्य अवार्ड लौटाने की चेतावनी दी है। बुधवार रात को दिल्ली में जंतर-मंतर पर हुई झड़प पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला और वे मेडल लौटाएंगे तो मैं भी अपना अवार्ड लौटा दूंगा।
महावीर फोगाट ने जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के साथ हुए बर्ताव को लेकर गलत व शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल डालने वाली बेटियां पिछले कई दिनों से धरना दे रही हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि आखिर बृजभूषण शरण सिंह को क्यों बचाया जा रहा है। उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
बृजभूषण पर आरोप लगा चुके महावीर फोगाट…

बता दें कि महावीर फोगाट रेसलर्स के धरने को लेकर लगातार समर्थन कर रहे है। वे दिल्ली में भी कुछ दिन रेसलर्स के साथ धरने पर बैठे। इसके साथ ही दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत करते हुए महावीर फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर कई तरह के आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा था कि बृजभूषण सिंह सरासर झूठ बोल रहे है। यहां मामला कुश्ती संघ पर कब्जे का नहीं, बल्कि रेसलर्स के यौन शोषण का है। बात उसी पर होनी चाहिए। मेरे पास एक लड़की आई थी। उससे बृजभूषण पूछ रहा था कि मैं धोती-कुर्ते में अच्छा लगता हूं या पैंट-शर्ट में महावीर फोगाट का पूरा इंटरव्यू पढ़ें
दिल्ली में पुलिस-रेसलर्स झड़प पर बोले CM खट्टर:ये मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं, आरोपों में सच्चाई जांच का विषय

सीएम मनोहर लाल ने कहा- ‘खिलाड़ियों का मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में है लेकिन यह मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं है। इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते। यह विषय दिल्ली व केंद्रीय टीमों से जुड़ा हुआ है (पूरी खबर पढ़ें)
जंतर-मंतर पर देर रात रेसलर्स और पुलिस में झड़प:महिला पहलवान रोने लगीं, विनेश फोगाट के भाई का सिर फूटा; अब सबने कहा- मेडल लौटाएंगे

WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर एक्शन के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस में बुधवार देर रात झड़प हो गई। कुछ रेसलर्स को चोटें आई हैं। पहलवान राकेश यादव के सिर में चोट लगी, उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। वहीं, विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का भी सिर फूट गया (पूरी खबर पढ़ें)