माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साले सद्दाम की कई तस्वीरें सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि एक लाख रुपये का इनामी सद्दाम इन दिनों दुबई में है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब अतीक अहमद एंड फैमिली पर शिकंजा कसा गया तो सद्दाम दुबई भाग गया और वहां मौज कर रहा है. एजेंसियों ने तस्वीरों की जांच शुरू कर दी है.
बीते दिनों माफिया अशरफ के साले सद्दाम की कई तस्वीरें वायरल हुई, जिसमें वह दुबई में घूमता हुआ दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर सद्दाम की वायरल तस्वीरों की जांच में पुलिस जुट गई. कई एयरपोर्ट के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बतायाय जा रहा है कि अतीक और अशरफ की अवैध कमाई को सद्दाम दुबई में निवेश कराता था.
शूटरों से अशरफ की कराई थी मुलाकात
सम्बंधित ख़बरें
सद्दाम बरेली जेल में अधिकारियों की मिलीभगत से अशरफ को VVIP सुविधा मुहैया कराता था. इसके साथ ही सद्दाम बरेली जेल में अशरफ से शूटरों की भी मुलाकात कराता था. बरेली जेल में 11 फरवरी को शूटरों से मुलाकात के खुलासे के बाद सद्दाम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. बरेली पुलिस ने सद्दाम पर 1 लाख का ईनाम घोषित किया है.
बरेली के पॉश इलाके में रहता था सद्दाम
सद्दाम ही बरेली जेल में अशरफ से लिये सभी ऐशो-आराम की चीजे मुहैया करता था. इसके लिये उसने बरेली के पॉश इलाके में किराये का मकान भी ले रखा था. पुलिस सद्दाम की तलाश कर रही है. सद्दाम की तलाश के दौरान पुलिस और एसटीएफ को एक लड़की के बारे में पता चला, जिसे कोई उससे सद्दाम की पत्नी बता रहा तो कोई प्रेमिका.
सद्दाम से मिलने घर आती थी लड़की
चश्मदीदों ने बताया कि सद्दाम से मिलने अक्सर एक लड़की उसके घर आती थी और कई-कई घंटे रूकती थी. अब पुलिस उस लड़की तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. सूत्र बताते हैं कि सर्विलांस से कॉल रिकॉर्ड और एजेंसियों की पड़ताल में सद्दाम के करीबी छह लोगों का पता चला है. इनमें एक पूर्व मंत्री के परिवार की लड़की भी शामिल है.
तीन साल से किराए के मकान में रह रहा था सद्दाम
सद्दाम के उस घर को भी पुलिस ने सील कर दिया, जिसमें अशरफ अहमद का साला बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रह रहा था. बताया जा रहा है कि अशरफ का साला सद्दाम लगभग 3 वर्ष से गलत तरीके से किराए के मकान में रह रहा था और यहीं पर बाकी लोग आकर मिलते थे. यहीं पर वो लड़की भी आकर मिलती थी.