लिव-इन पार्टनर का मर्डर, फिर पुलिस को गुमराह करने 12KM दूर फेंका शव

उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने करावल नगर में सड़क के किनारे मिली महिला के लाश की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या की साजिश एक भाई बहन विनीत और पारुल ने मिल कर रची थी. हत्या के बाद लाश को घर से 12 किलोमीटर दूर ठिकाने लगा दिया.

पुलिस के मुताबिक, विनीत और पीड़ित रोहिना नाज़ 6 साल से रिलेशन में थे. रोहिना विनीत पर शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन रोहिना अलग समुदाय से थी, इसलिए विनीत के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. इस वजह से ही विनीत ने पारुल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. 

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय ट्रिकी ने बताया, 12 अप्रैल बुधवार रात 10:30 बजे के करीब करावल नगर थाने में एक फोन आया कि एक घर के बाहर एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि शव पर कोई भी ऊपरी चोट के निशान नहीं थे.

पुलिस ने शव को पास के जीटीबी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मृतका की पहचान की कोशिश शुरू कर दी. पोस्टमार्टम में साफ हुआ की हत्या गला दबाकर की गई है जिसके बाद करावल नगर थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 

55 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई 

इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 2 एसीपी और 3 एसएचओ की पांच अलग-अलग टीमें बनाईं, जिनमें कुल 55 पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने सबसे पहले स्पॉट के आसपास के सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी में पुलिस को दिखा कि एक बाइक पर 2 लोग बीच में महिला की बॉडी लेकर जा रहे थे. फिर मौके पर फेंककर निकल गए थे. कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच के बाद पुलिस को एक सीसीटीवी में एक शख्स कंधे पर एक महिला की लाश के साथ नजर आया, जबकि उसके ठीक पीछे एक महिला चलती हुई नजर आई.

रोहिना के शव को फेंकने ले जाते आरोपी.

घोड़ा गाड़ी से पकड़ी गई आरोपी महिला 

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे महिला पुरुष की पहचान विनीत और पारुल के रूप में हुई. ये दोनों भाई बहन थे. विनीत के घर जब पुलिस पहुंची तो पता लगा कि वह काफी दिन से नजर नहीं आया. जबकि पारुल के बारे में पता लगा कि उसने एक हफ्ते पहले घर शिफ्ट कर लिया था और 2 बच्चों के साथ घोड़ा गाड़ी पर समान लेकर चली गई. फिर पुलिस ने घोड़ा गाड़ी के बारे में पता लगाया. इसके बाद पुलिस पारुल के पास पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पारुल से पूछताछ के बाद मृतका की पहचान रोहिना नाज़ के रूप में हुई. पारुल ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात मानी है.  

शादी के खिलाफ थे घरवाले 

पुलिस के मुताबिक, विनीत और रोहिना नाज पिछले 6 साल से साथ थे. वो लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे, लेकिन शादी नहीं की थी. इस दौरान विनीत और उसके पिता को साल 2019 में कत्ल के एक मामले में उम्र कैद की सजा हो गई. तब रोहिना नाज अपने पार्टनर विनीत की बहन पारुल के साथ रहने लगी. नवंबर 2022 में विनीत जमानत पर बाहर आ गया. तब रोहिना नाज ने विनीत पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया. विनीत के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे, क्योंकि रोहिना दूसरे समुदाय से थी. 

शव को ठिकाने लगाने दोस्त की मदद ली 

शादी के दबाव से तंग विनीत ने रोहिना नाज की हत्या की साजिश रची. 12 अप्रैल को रोहिना नाज की हत्या के बाद विनीत ने शव को कंधे पर उठा लिया. सीसीटीवी में नजर आया कि आगे विनीत शव के साथ और पीछे पारुल चल रही है. फिर विनीत ने शव को ठिकाने लगाने में अपने एक दोस्त की मदद ली. जो बाइक पर शव को पकड़ कर बैठा था. शव को ठिकाने लगाने के बाद विनीत और उसका दोस्त दोनों फरार हो गए. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में है. 

Previous articleजगदीश शेट्टार बोले-सत्ता की भूख नहीं, सिर्फ सम्मान चाहता हूं:BJP छोड़ने पर कहा
Next articleपंजाब के 4 शहीद जवान पंचतत्व में विलीन:गर्भवती पत्नी का पति को घुटनों के बल सलाम, पिता के बाद बेटा देश के लिए कुर्बान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here