तमिलनाडु में शादी-बारात में परोसी जा सकेगी शराब:सरकार स्पेशल लाइसेंस देगी, 7 दिन पहले अप्लाई करना होगा; निजी पार्टी के लिए फीस 5 से 11 हजार
  • Hindi News
  • National
  • Tamil Nadu Liquor Special Licence Details; Application Process And Charges

तमिलनाडु2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक
शराब के लिए मिलने वाला यह स्पेशल लाइसेंस आवेदन में निर्धारित समय सीमा के आधार पर ही वैलिड रहेगा (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

शराब के लिए मिलने वाला यह स्पेशल लाइसेंस आवेदन में निर्धारित समय सीमा के आधार पर ही वैलिड रहेगा (फाइल फोटो)

तमिलनाडु में अब किसी भी प्राइवेट इवेंट, कॉन्फ्रेंस हॉल या स्पोर्ट्स स्टेडियम में शराब परोसी जा सकेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने खास तरह का लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू की है। लाइसेंस लेने के लिए 7 दिन पहले अप्लाई करना होगा।

तमिलनाडु सरकार ने शराब के खास तरह के लाइसेंस को लेकर सूचना जारी की है। इसके नोटिफिकेशन के मुताबिक कनवेंशन सेंटर, मैरिज हॉल, स्पोर्ट्स स्टेडियम और घर के कार्यक्रमों में शराब परोसी जा सकेगी। बस इसके लिए होस्ट के पास स्पेशल लाइसेंस होना चाहिए।

कब तक वैलिड रहेगा लाइसेंस
शराब के लिए मिलने वाला यह स्पेशल लाइसेंस आवेदन में निर्धारित समय सीमा के आधार पर ही वैलिड रहेगा। यह एक या कुछ दिनों के लिए ही वैलिड होगा।

लाइसेंस लेने की है कितनी फीस
अलग-अलग जगह के हिसाब से लाइसेंस की फीस में भी अंतर होगा। कॉर्पोरेशन में होने वाली पार्टी के लिए सबसे ज्यादा फीस लगेगी। वहीं म्यूनिसिपालिटी में थोड़ी कम जबकि अन्य प्राइवेट स्थानों पर आयोजन के लिए सबसे कम फीस देनी होगी।

  • कॉर्पोरेशन में आयोजित होने वाली कोई भी पार्टी जैसे – मैरिज, कनवेंशन सेंटर, बैंकेट हॉल के लिए 11 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे।
  • वहीं म्यूनिसिपालिटी में पार्टी करने के 7500 रुपए लगेंगे।
  • अन्य स्थानों के लिए 5000 रुपए लाइसेंस फीस निर्धारित की गई है।

ये खबरें भी पढ़ें…

MP में बार में नहीं बिकेगी सस्ती बीयर-शराब:दुकानों में अब इंपोर्टेड शराब बेचने की छूट

मध्यहां पढ़ें पूरी खबर…

ठेकों की नीलामी:लाइसेंस फीस बढ़ने से ई-टेंडर में 10% से 15% कम दर पर, गईं शराब दुकानें

लाइसेंस रिन्यहां पढ़ें पूरी खबर…

Previous articleसचिन तेंदुलकर ने तोड़ दी थी इस बल्लेबाज की नाक… खून से लथपथ हो गया पूरा शर्ट
Next articleबेंगलुरु की साड़ी सेल में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट:एक-दूसरे को मारे थप्पड़, बाल नोंचकर घसीटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here