सिसोदिया को याद कर भावुक हुए केजरीवाल:बोले
  • Hindi News
  • National
  • Manish Sisodia Case; Delhi CM Arvind Kejriwal Emotional At School Inauguration

सिसोदिया को याद कर भावुक हुए केजरीवाल:बोले- मनीष ने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाही, इसलिए फर्जी केस में उन्हें जेल भेजा गया

नई दिल्ली15 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली के बवाना में बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन करते वक्त केजरीवाल ने सिसोदिया को याद किया। - Dainik Bhaskar

दिल्ली के बवाना में बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन करते वक्त केजरीवाल ने सिसोदिया को याद किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को याद करके भावुक हो गए। दिल्ली के बवाना में बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आज मनीष जी की बड़ी याद आ रही है। इतना कहते ही केजरीवाल की आंखों में आंसू आ गए।

केजरीवाल ने कहा कि मनीष का सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। लेकिन इन लोगों ने झूठे-सच्चे आरोप, फर्जी मुकदमे करके इतने अच्छे आदमी को इतने महीनों से जेल में डाल रखा है। बता दें कि CBI ने 26 फरवरी काे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, तब से ही वे जेल में हैं।

दिल्ली की शिक्षा क्रांति रोकने की कोशिश की जा रही
केजरीवाल ने कहा कि दुनिया में हर कोई ये मानता है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल सबसे अच्छे बन गए हैं। कुल लोग दिल्ली की शिक्षा क्रांति को रोकना चाहते हैं। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।

वे स्कूल बनवा रहे थे, इसलिए उन्हें जेल में डाल रखा है
उन्होंने कहा कि मनीष को इन लोगों ने जेल में क्यों रखा है। देश में इतने बड़े-बड़े डाकू हैं, उनको नहीं पकड़ते हैं। उन्होंने मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल में डाला हुआ है क्योंकि वो अच्छे स्कूल बना रहे थे, बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे थे।

अगर वे ये सब ने कर रहे होते तो उन्हें जेल में नहीं डाला होता। दरअसल कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है कि दिल्ली में अच्छे स्कूल बन रहे हैं और आम आदमी पार्टी का प्रचार हो रहा है। मैं जहां भी जाता हूं लोग एक ही बात करते हैं कि दिल्ली के स्कूल बड़े अच्छे बन गए हैं।

केजरीवाल बोले- बच्चों को सबसे अच्छी शिक्षा देना मेरा फर्ज
केजरीवाल बोले कि आज मेरा फर्ज बनता है मैंने ठाना है कि देश ने जितनी अच्छी शिक्षा मुझे दी, उससे भी अच्छी शिक्षा मैं देश के बच्चों को दूं। मैं हिसार के जिस स्कूल में पढ़ा था, वो वहां का सबसे अच्छा स्कूल था। ये स्कूल उससे ज्यादा शानदार है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि मनीष सिसोदिया जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे। सच्चाई की हमेशा जीत होती है।

ये खबरें भी पढ़ें…

AAP बोली- दिल्ली पुलिस ने सिसोदिया से बदसलूकी की:मीडिया से मनीष ने PM को अहंकारी कहा, तो पुलिस ने कॉलर पकड़कर खींचा

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली पुलिस पर पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। AAP के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट के अंदर मीडियाकर्मियों ने सिसोदिया से केंद्र के अध्यादेश को लेकर सवाल पूछा। सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री में अहंकार आ गया है। उनके इतना कहते ही पुलिस ने उन्हें कॉलर पकड़कर खींचकर ले गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मनीष सिसोदिया ने जेल में PM मोदी पर लिखी कविता:गरीब को मिली किताब तो नफरत कौन फैलाएगा, चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा

दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर तिहाड़ जेल से चिट्ठी लिखी है। इस चिट्‌ठी को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। यह लेटर कविता के रूप में लिखा हे। इसमें मनीष ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि “अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा।” पूरी खबर यहां पढ़ें…

जमानत के बावजूद बीमार पत्नी से नहीं मिल सके सिसोदिया:घर पर मिलने की इजाजत थी, पत्नी को पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा

दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जमानत मिलने के बाद भी बीमार पत्नी से नहीं मिल सके। वे शनिवार सुबह पत्नी सीमा सिसोदिया से मिलने के लिए घर पहुंचे। हालांकि, उनके पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Previous articleकुरुक्षेत्र लाठीचार्ज को लेकर BJP-JJP गठबंधन में फूट:BJP मंत्री के सामने फूटा JJP MLA का गुस्सा; रामकरण का शुगरफेड के चेयरमैन पद से इस्तीफे का ऐलान
Next articleतमिलनाडु में धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर सील:ऊंची जाति और दलित समुदाय के बीच मंदिर में एंट्री को लेकर हुआ था विवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here