
सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओें के लिए रोज की तरह हम आज फिर से 5 नौकरियों की जानकारी लेकर हाजिर हैं। पहली नौकरी ITBP में सब इंस्पेक्टर की है। 9 पदों के लिए अभ्यर्थी का साइकोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। दूसरी नौकरी BSSC में 232 स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती है। जो अभ्यर्थी 12वीं पास और टाइपिंग में तेज हैं उनके लिए यहां मौका है। तीसरा मौका साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में है। 548 पदों के लिए 15 से 24 साल के युवा अप्लाई कर सकते हैं। इसमें सैलरी 10 से 25 हजार के बीच होगी।
इसके अलावा 10वीं पास के लिए ANM के 3736 पदों पर और बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थियों के लिए UPUMS में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती है।
आइए सभी 5 नौकरियों को देखते हैं, साथ ही 10 करेंट अफेयर्स को भी पढ़ते हैं।





आपने यहां पांच नौकरियों के बारे में जाना। आपके मन में कुछ सवाल होंगे। इसलिए आप दिए गए वेबसाइट के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें। बाकी जिन नौकरियों के बारे में बताया गया है अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है तो उन्हें यह जरूर भेजें।
आखिर में हम 10 लेटेस्ट करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब दे रहे हैं। इन्हें रोज देखिए। हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।
