त्रिपुरा में प्रेमी जोड़े को खंभे से बांधकर पीटा:बुजुर्ग महिला ने बाल खींचकर महिला से मारपीट की; शादीशुदा युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप
  • Hindi News
  • National
  • Assam Assault Viral Video; Tripura Couple Beaten Over Extramarital Affair

त्रिपुरा में प्रेमी जोड़े को खंभे से बांधकर पीटा:बुजुर्ग महिला ने बाल खींचकर महिला से मारपीट की; शादीशुदा युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप

गुवाहाटीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने पीड़ित महिला के भाई को हिरासत में लिया है। भाभी पर भी मारपीट का आरोप है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने पीड़ित महिला के भाई को हिरासत में लिया है। भाभी पर भी मारपीट का आरोप है।

असम के त्रिपुरा में अवैध संबंध के चलते एक प्रेमी जोड़े को लोगों ने बिजली के पोल से बांधकर सरेआम पीटा। युवक शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं, 20 साल की महिला कजिन भाई और भाभी के साथ रहती है।

प्रेमी जोड़ा एक ही इलाके के रहने वाले हैं। शनिवार (19 अगस्त) की सुबह लोगों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया था। इसके बाद पंचायत में ले जाकर खंभे से बांध दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसमें एक बुजुर्ग महिला पोल से बंधी महिला के बाल पकड़कर लगातार पीट रही है। वहीं, एक शख्स उंगली दिखाकर उन्हें भद्दी गालियां देता हैं। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने कपल को खंभे से खुलवाया
हालांकि, दोनों को बचाने कोई आगे नहीं आया। सभी वहां खड़े होकर मूकदर्शक बने रहे। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद दोनों को खंभे से खुलवाया गया।

भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने महिला के भाई को हिरासत में लिया है। भाभी पर भी मारपीट का आरोप है। पीड़ित कपल ने थाने में शिकायत नहीं दी है। हालांकि, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

वायरल वीडियो से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

कर्नाटक में प्रेमी जोड़े ने सुसाइड की: कॉलेज की छत पर साथ थे; वीडियो वायरल हो गया

कर्नाटक के देवांगिरी में प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा ने आत्महत्या कर ली। दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वे कॉलेज की छत पर आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे। वीडियो बनाने वाले के बारे में पता नहीं चला। पूरी खबर यहां पढ़ें…

दिल्ली में बाइक पर रोमांस:पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की; 11 हजार का चालान कटा

दिल्ली के एक कपल का तेज रफ्तार बाइक पर रोमांस करने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एक लड़की फिल्मी अंदाज में बाइक की टंकी पर बैठी हुई नजर आती है। वो लड़के को गले लगाए हुए है। इस पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते बाइक मालिक का 11 हजार रुपए का चालान काटा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Previous articleखड़गे ने 39 मेंबर्स की CWC का ऐलान किया:राहुल-सोनिया, प्रियंका शामिल; राजस्थान से सचिन पायलट, MP से दिग्विजय-कमलेश्वर शामिल
Next articleकांग्रेस हाईकमान को पंजाब में चन्नी पर भरोसा:CWC में पूर्व CM के साथ मनीष तिवारी-अंबिका सोनी को भी जगह, सिद्धू का नाम मिसिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here