बनासकांठा4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

अमीरगढ़ में चनवाया गांव की पुलिस बह जाने से तीन गांवों से संपर्क टूट गया है।
तूफानी चक्रवात के असर से उत्तर गुजरात में अब भी जोरदार बारिश जारी है। वहीं, बनासकांठा के अमीरगढ़ तालुका में पिछले 24 घंटे में 8 इंच और पालनपुर-दातीवाड़ा में छह-छह इंच बारिश से दर्जनों गांव में बाढ़ आ गई है।
धानेरा के अलवारा गांव में बाढ़ में 8 लोग फंस गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने बचाया। बाढ़ से 15 से ज्यादा पशुओं की मौत होने की भी खबर है। उत्तर गुजरात के 100 से अधिक तालुकों में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है।

बनासकांठा जिले कि बनास नदी में कल बाढ़ आ गई थी। रात में बारिश थमने से नदी का पानी कुछ उतरा, लेकिन आज सुबह से तेज बारिश से नदी फिर उफान पर आ रही है।
फिर से उफान पर आने वाली है बनास नदी
जोरदार बारिश से बनास नदी फिर से उफान पर आने से खतरा मंडरा रहा है। नदी के पानी से अमीरगढ़ के चंवाया गांव की सड़क बह जाने से 3 गांवों का संपर्क टूट गया है।
जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक धानेरा पहुंचे हैं। वहीं, रेस्क्यू और फायर की टीमें भी अमीरगढ़ के लिए रवाना कर दी गई हैं।

थराद तालुका के पावदासन गांव में बाढ़ आ गई है। घर पूरी तरह से डूब गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा दिया गया है।
थराद में दो गांव बाढ़ की चपेट में
थराद तालुका में अब भी बाढ़ के हालात है। यहां शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक मूसलाधार बारिश हुई थी। रात में बारिश थमी रही, लेकिन आज सुबह से फिर से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है।
तालुका के एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। एनडीआरएफ के 25 जवान पावदासन और दूवा गांव पहुंच गए हैं। बाढ़ में फंसे गांववालों को निकाला जा रहा है।

धनेरा तालुका के दुगडोल गांव के पास रेल की पटरियां पानी में बह जाने से रेल सेवा रोक दी गई है।
धनेरा में रेल की पटरियां उखड़ीं
धनेरा तालुका में भी भारी बारिश हो रही है। कई छोटी नदियों के उफान पर आ जाने से 8 गांवों से धनेरा तहसील का संपर्क टूट गया है। वहीं, बिग दुगडोल गांव के पास रेल की पटरियां बह जाने के कारण रेल सेवा प्रभावित हो गई है।

पालनपुर शहर में भी रुक-रुककर तेज बारिश जारी है। सड़कें जलमग्न होने से जन-जीवन प्रभावित हो गया है।
भारी बारिश से फिर जीवित हुई सूखी नदियां
ऊपरी इलाकों में भारी बारिश से बनास नदी में पानी की आवक जारी है। इसके चलते इससे जुड़ी अन्य सहायक नदियों में पानी आ गया है। इससे बनासकांठा जिले की लगभग सभी सूखी नदियां फिर से खिलखिला उठी हैं।
बनासकांठा के सबसे बड़े दांतीवाड़ा डैम में भी पानी आना शुरू हो गया है। सुबह 8 बजे तक डैम में 48 हजार क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई है। इससे किसानों में खुशी है।

थराद में तेज हवाओं से एक बड़ा पेड़ हाईवे पर गिर गया, जिससे 6 घंटे तक यातायात ठप रहा।