- Hindi News
- National
- West Bengal Panchayat Election 2023; Cooch Behar BJP Candidate’s Relative Murder Vs TMC Party
कूच बिहार में भाजपा कैंडिडेट के रिश्तेदार की हत्या:जूट फील्ड में मिली लाश; कल केंद्रीय मंत्री की कार पर तीर-बम से हमला हुआ था
कोलकाता4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में हिंसा की हालिया घटना के बाद जले हुए वाहनों का मलबा।
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने वाले हैं। 15 जून तक सभी उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया। इस दौरान हिंसा और हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं। रविवार को कूच बिहार के साहेबगंज में भाजपा कैंडिडेट के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई।
मृतक का नाम शंभूदास बताया जा रहा है कि जो कि भाजपा की ओर से महिला कैंडिडेट विशाखा दास किस्मत के देवर थे। किस्मत बंगाल पंचायत चुनाव में कूचबिहार जिले के साहेबगंज ब्लॉक के दासग्राम से उम्मीदवार हैं। भाजपा ने इस हत्या के पीछे TMC को जिम्मेदार बताया है।
शनिवार को केंद्रीय मंत्री प्रमाणिक के काफिले पर हमला हुआ
कूच बिहार के साहेबगंज में 17 जून को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर भी हमला हुआ था। प्रमाणिक साहेबगंज स्थित ब्लॉक ऑफिस जा रहे थे। यहां कैंडिडेट्स की स्क्रूटनी का काम चल रहा था।

प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि जब वे साहेबगंज BDO ऑफिस जा रहे थे, तब उनकी कार पर TMC समर्थकों ने तीर और बम से हमला किया था। घटना के बाद साहेबगंज में ही भाजपा और TMC समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसमें कई लोग घायल हुए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
इससे पहले मालदा जिले के कलियाचक में TMC नेता की हत्या का मामला सामने आया था। मुस्तफा शेख की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। TMC ने शेख की हत्या का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगाया था।

ये खबरें भी पढ़ें…
बंगाल पंचायत चुनाव से पहले हिंसा:कोलकाता हाईकोर्ट ने सेंट्रल फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले राज्य में कई जगह हिंसा हो रही है। जिसको लेकर 15 जून को कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य के सभी जिलों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग को 48 घंटे के भीतर केंद्रीय बलों के लिए केंद्र से अनुरोध करना होगा। मगर कोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने रिव्यू पिटीशन दाखिल कर दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा:साउथ 24 परगना जिले में TMC के दो गुटों में बमबाजी; बांकुड़ा में बम बरामद, 8 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले 14 जून को साउथ 24 परगना जिले के कैनिन में कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन के दौरान सत्ताधारी TMC के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर बम से हमला किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…