बाबा रामदेव के गुरुकुल में बच्चों ने दिखाए अनोखे करतब-योग, देखकर रह जाएंगे दंग
बाबा रामदेव के गुरुकुल में बच्चों ने दिखाए अनोखे करतब-योग, देखकर रह जाएंगे दंग
दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मना रही है. भारत का डंका दुनाय भर में बज रहा है. भारत में सुबह-सुबह तमाम मंत्री-दिग्गजों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आसन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर दिए संबोधन में कहा कि योग अब वैश्वविक भाव बन चुका है. वहीं, बाबा रामदेव के योग गुरुकुल में बच्चों ने अनोखे और अद्भुत करतब-योग दिखाए, देखकर आप दंग रह जाएंगे. देखें वीडियो.
The World is celebrating International Yoga Day 2023. Prime Minister Modi is in America and will lead the special program of Yoga Day to be held at UN Headquarters on Wednesday. Patanjali Yoga Institute students also performed yoga and showcased stupendous asanas.