- Hindi News
- विश्व
Feedback
इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को कड़ी सुरक्षा में लाया गया लाहौर कोर्ट, देखें
इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को कड़ी सुरक्षा में लाया गया लाहौर कोर्ट, देखें
पाकिस्तान में इमरान खान का भी वही हश्र होने वाला है, जो 44 साल पहले जुल्फिकार अली भुट्टो का हुआ था? क्योंकि पाकिस्तान की National Assembly में आज ये मांग उठी है कि इमरान खान को फांसी पर लटका देना चाहिए. लाहौर हाई कोर्ट में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस तरह के एक सुरक्षा घेरे के बीच कोर्ट रूम के अंदर ले जाया गया और पाकिस्तान इस पर्दे वाली सुरक्षा को अपने देश की सबसे बड़ी सुरक्षा बता रहा है लेकिन हमें लगता है कि ये तस्वीरें चिंतित करने वाली हैं.
TOPICS:
- पाकिस्तान
- इमरान खान