Bad Cholesterol से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें Avocado, यूं बनाएं टेस्टी सैंडविच

Avocado Sandwich Recipe: एवोकाडो में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. अच्छी स्किन और वेटलॉस के लिए एवोकाडो फाययेमंद साबित होता है. इसमें मौजूद मिनरल्स, फाइबर और मोनोसैचुरेटेड फैट हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाता है. अगर आप इस फल का सेवन करें तो यह आपके शरीर के बेड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने में सक्षम है. बात करें रेसिपीज़ की तो इस फल से कई चीजें तैयार की जाती हैं. सैंडविच, सेलेड, चटनी आदि के रूप में ये खाया जाता है. आज हम आपके लिए एवोकाडो सैंडविच की रेसिपी लेकर आए हैं. 

Avocado sandwich ingredients: सामग्री

  • एवोकाडो पके हुए – 2
  • कटी प्याज – 2 टेबलस्पून
  • कटा लहसुन – 3 कलियां
  • काली मिर्च – 1/2 टी स्पून
  • कटा हरा धनिया – 2 टेबलस्पून
  • नींबू का रस – 1 टी स्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • ब्रेड स्लाइस – 4
  • मक्खन – 2 टी स्पून
     

How to make avacado sandiwich toast: एवोकाडो सैंडविच बनाने की विधि:

एवोकाडो सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में एवोकाडो लें और छिलका उतार के एक बाउल में निकाल लें. अब इसे अच्छी तरह मैश करें. इसके बाद कटा हुआ लहसुन, बारीक कटी प्याज, पिसी काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. 

अब इस मिश्रण में नींबू और धनिया को बारीक काटकर मिक्स कर दें. मिश्रण को अच्छी तरह मैश करते हुए मिक्स करें. अब एक ब्रेड का स्लाइस लें, इसके दोनों तरफ मक्खन स्प्रेड कर दें. अब गैस पर एक नॉनस्टिक पैन चढ़ाएं और ब्रेड की स्लाइस को रखकर एक तरफ से ब्राउन होने तक सेंक लें. इसके बाद स्लाइस पर एवोकाडो का मिश्रण फैलाकर लगा दें. ऊपर से दूसरे स्लाइस को रखें और सर्व करें. आपका टेस्टी और हेल्दी एवोकाडो सैंडविच तैयार है.

Previous articleटिल्लू ताजपुरिया की हत्या का नया CCTV फुटेज:कैदी मारते रहे, पुलिस ने पहले रोका फिर पीछे हट गई
Next articleजालंधर में शक्तिमान बना नीटू शटरां वाला:प्रचार के लिए बाइक पर लगाया स्पीकर, बोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here