'मुझे नहीं लगता 2024 में पीएम मोदी जीतेंगे', अमेरिका में बोले राहुल गांधी

अमेरिकी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात (भारतीय समयानुसार) जमकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वॉशिंगटन स्थित नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव जीतने के कारणों में से एक कारण बेरोजगारी और बढ़ती कीमतें हैं. हम ये नहीं कह सकते कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट हो रहा है और हम बीजेपी को हराएंगे. 

राहुल ने कहा कि आपको किसी के दबाव में नहीं आने वाली स्वतंत्र संस्थाओं की जरूरत है. संस्थानों की स्वतंत्रता पर शिकंजा कसता जा रहा है. भारत में प्रेस की आजादी कमजोर हो रही है, जो किसी से छिपी नहीं है और यह बात सभी जानते हैं. मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है और आलोचना को सुनना चाहिए. यह सिर्फ प्रेस की आजादी नहीं है, यह हर तरफ हो रहा है. संस्थागत ढांचे पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. 

मुस्लिमों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों को अभिव्यक्ति की आजादी और अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता का अधिकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत को बढ़ावा देती है और समाज को बांटती है. संस्थानों और मीडिया पर निश्चित रूप से कब्जा है. मैंने देश भर का दौरा किया, लोगों में गुस्सा था. 

चीन पर कही ये बात

ये सच है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. चीन द्वारा कब्जा किए गए हमारे क्षेत्र के पर मुझे नहीं पता कि पीएम अलग क्यों सोचते हैं. भारत के पास पहले से ही बहुत मजबूत व्यवस्था है. हालांकि, यह प्रणाली कमजोर हो गई है. लेकिन ऐसा नहीं है कि सिस्टम नहीं है. अगर लोकतांत्रिक बातचीत संभव हो जाए तो ये मसले अपने आप सुलझ जाएंगे. 

बीजेपी सरकार में बढ़ती कीमतों और रिकॉर्ड बेरोजगारी के कारण वेल्थ गैप पैदा हुआ है. पीएम मोदी आर्थिक मोर्चे पर जो हासिल करने का दावा करते हैं, उस पर यकीन करना मुश्किल है.

विपक्ष एकजुट है, बीजेपी को हराएंगे- राहुल

दिल्ली में सर्विस मामले पर केंद्र के अध्यादेश पर केजरीवाल का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि आंतरिक चर्चा हो रही है. विपक्ष एकजुट है. हम बीजेपी को हराएंगे. मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी 2024 जीतेंगे. अगर आप भी गणित करेंते तो आप समझ जाएंगे. भारत में लड़ाई चल रही है. एक विजन है, एक ध्रुवीकरण विजन है, जिसे बीजेपी बढ़ावा दे रही है. एक और विजन है, जो समावेशी लोकतांत्रिक है और यह बहुत बड़ा है.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष 52 वर्षीय गांधी ने कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अगले दो वर्षों में बहुत अच्छा करेगी. अगले तीन या चार राज्यों के चुनावों की प्रतीक्षा करें और देखें. जो होने वाला है, उसका एक बेहतर संकेतक है. अगले चुनावों में लोगों को सरप्राइज मिलेगा.”

यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए क्या करेगी, उन्होंने कहा, “भारत में पहले से ही एक बहुत मजबूत प्रणाली है, (लेकिन) वह प्रणाली कमजोर हो गई है. संस्थानों को स्वतंत्र होना चाहिए, जिस पर कोई दबाव और नियंत्रण न हो. यह भारत में आदर्श रहा है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो ये काम फिर से किया जाएगा.”

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी बीजेपी पर बरसे राहुल

इससे पहले राहुल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर अपनी बात रखी. राहुल ने कहा, मैं शायद भारत में मानहानि के मामले में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला व्यक्ति हूं. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि कभी ऐसा कुछ होगा. भारत में विपक्ष संघर्ष कर रहा है. संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा है. हम इससे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं. जब हमने देखा कि कोई भी संस्थान हमारी मदद नहीं कर रहा है, तब हम सड़कों पर गए और इसलिए भारत जोड़ी यात्रा हुई.

राहुल ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को किया था संबोधित 

बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में राहुल ने भारतीयों को संबोधित किया था. इस दौरान राहुल गांधी ने नए संसद भवन, भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार, एजेंसियों के इस्तेमाल समेत तमाम मुद्दों पर बात की थी. राहुल ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा था. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें सब के बारे में सबकुछ पता है. मोदी जी भगवान को भी ब्रह्मांड के बारे में समझा सकते हैं.

Previous articleबारातियों से भरी पिकअप पलटी, 15 से ज्यादा लोग हुए घायल
Next articleसाक्षी मर्डर केस में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद:कोर्ट ने आरोपी साहिल की रिमांड 3 दिन बढ़ाई, मजिस्ट्रेट के घर पर पेशी हुई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here