
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में युवक हत्याकांड के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों का मकान जला दिया। किहार थाना से संघणी के लिए निकली भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस को रोकने के लिए लोगों ने किहार-लंगेरा सड़क को पत्थरों और पैरापिट से बंद कर दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मकान आग की भेंट चढ़ा और भीड़ तितर-बितर हो गई। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए धारा 144 लगा दी है।
इससे पहले ग्रामीणों ने सलूणी, संघनी, लचोड़ी, किहार बाजार बंद कर किया और बाद में पुलिस थाने का गेट खोल परिसर में घुसी। इस दौरान मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी गुस्साएं लोगों को समझाते रहे, लेकिन लोग नहीं माने। स्थानीय लोग हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे। इस घटना के बाद CM सुखविंदर सुक्खू ने सभी DC और SP के साथ वर्चुअल मीटिंग की और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

9 जून को मिला सात टुकड़ों में मनोहर लाल का शव
चंबा के सलूणी में 22 साल का मृतक मनोहर लाल 6 जून से घर से लापता था। परिजनों ने इसकी पुलिस में शिकायत दी। 9 जून को उसके शरीर के 7 टुकड़े नाले में बोरी में मिले। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और हत्या का आरोप अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर है।
बताया जा रहा है कि हिंदू समुदाय के दलित युवक मनोहर लाल का अल्पसंख्य समुदाय की लड़की से प्रेम संबंध था। इस मामले में पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के 8 लोग पहले ही हिरासत में ले लिए है। इस मामले की जाचं पर BJP नेता सवाल उठा रहे है।

प्रेमिका सहित 8 लोग गिरफ्तार
6 जून को मनोहर लाल लड़की से मिलने गया तो लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या की और शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरकर नाले में पत्थरों के नीचे दबा दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक मनोहर लाल की प्रेमिका लड़की समेत 8 लोग गिरफ्तार किए हैं।
मुख्यमंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि आरोपी परिवार से छोटे बच्चों को छोड़कर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की SIT इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। नेता प्रतिपक्ष की NIA से जांच कराने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जयराम ठाकुर लिखकर देते है तो वह NIA व CBI से जांच की सिफारिश करेगी।
उन्होंने कहा कि कल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष वहां गए। इसके बाद आज यह सब हुआ है। उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की मांग की है।

चंबा जिले में दो माह तक जारी रहेगी धारा 144
चंबा DC अपूर्व देवगन ने धारा 144 को जिले में आगामी 60 दिनों तक लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया कि बाहरी कामगारों, किराएदारों, घरेलू श्रमिकों की बढ़ रही संख्या को लेकर SP द्वारा सूचित करने पर एहतियातन असामाजिक तत्वों और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की पहचान के लिए दो माह तक धारा 144 के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों को लागू किया गया है।
इसके अंतर्गत विद्युत परियोजनाओं के तहत ठेकेदारों या कंपनियों में लगे प्रवासी मजदूरों की पहचान और बाहरी राज्यों से आने वाले कपड़े, शॉल इत्यादि बेचने और बर्तनों की साफ-सफाई से संबंधित कार्यों में लगे लोगों की पहले पहचान आवश्यक है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि नियोक्ता, ठेकेदार, व्यापारी को प्रवासी मजदूरों को सेवा में संलग्न करने से पहले संबंधित पुलिस थाना में उनकी पहचान और सत्यापन के लिए एक पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
चंबा हत्याकांड की NIA से कराई जाए जांच; जयराम बोले- सतरूली आतंकी घटना की पूछताछ में भी शामिल था मुख्य आरोपी

हिमाचल प्रदेश के चंबा के सलूणी में युवक हत्याकांड की जांच NIA से करवाई जाए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिंदू दलित युवक मनोहर लाल की हत्या के मुख्य आरोपी के नाम तीन बीघा मलकीयत जमीन है, लेकिन इसका कब्जा 100 बीघा पर है। उन्होंने कहा कि भेड़-पालक आरोपी के पास दो करोड़ नकद मिले हैं। इस आरोपी ने हाल ही में 2000 के 97 लाख बैंक में एक्सचेंज करवाए। (पूरी खबर पढ़ें)