अमृतसर4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

बाइक के पीछे बांध बेटी के शव को लेजाता दिखा पिता।
पंजाब के अमृतसर में एक पिता ने अपनी 16 साल की बेटी के चरित्र पर शक करते हुए बिना बातचीत उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने शव को अपनी मोटरसाइकिल से बांध पूरे गांव में घुमाया। इसके बाद शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया। पुलिस ने शव कब्ज में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिता फरार है।
घटना अमृतसर में टांगरा के गांव मुच्छल की ही है। मिली जानकारी के अनुसार बेटी 2 दिनों से घर से लापता थी। काफी खोजने के बाद भी वह कहीं नहीं मिली, लेकिन आज दोपहर अचानक घर लौट आयी। इसके बाद गुस्साए पिता बाहर निकले और तेजधार हथियार से बेटी का कत्ल कर दिया।
गांव के लोगों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। गांव वालों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

बालों से घसीटता रहा पिता
मृतक की मां ने बताया कि बेटी दो दिन से लापता था। जैसे ही घर आयी, पिता ने बालों से पकड़ा और घसीटकर बाहर ले गया। इसके बाद उन्होंने भी ना किसी से पूछा और ना ही पीछे मुड़ कर देखा। मां को भी नहीं पता कि उसकी बेटी को पिता कहां ले गया और उसके साथ क्या किया।
रेलवे लाइनों पर मिला शव
पिता ने शव को मोटरसाइकिल के पीछे बांधा और रेलवे लाइनों तक ले गया, लेकिन पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल गई। पिता की कोशिश थी कि शव के ऊपर से ट्रेन गुजर जाए और यह पूरी घटना एक्सीडेंट दिखे। लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।