WFI चुनावों पर गुवाहाटी हाईकोर्ट का स्टे:कोर्ट ने कहा
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Panipat
  • Brij Bhushan Sharan Singh Wrestler Case Update: Stay On WFI Elections| Assam Wrestling Association Vinesh Phogat, Sakshi Malik, Bajrang Punia

पानीपत4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
WFI के 3 बार से अध्यक्ष थे बृजभूषण शरण सिंह। - Dainik Bhaskar

WFI के 3 बार से अध्यक्ष थे बृजभूषण शरण सिंह।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव पर गुवाहाटी हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि 11 जुलाई को होने वाले चुनावों पर अगली सुनवाई तक कोई कार्रवाई न हो। सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई है।

असम कुश्ती संघ की मांग पर यह रोक लगाई गई है। 21 जून को भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की तदर्थ समिति ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों को 5 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया था।

पहले यह चुनाव 6 जुलाई को होने थे, जिसे कमेटी ने बदलकर 11 जुलाई कर दिया था, लेकिन अब 11 जुलाई को भी यह चुनाव नहीं होंगे।

दरअसल, असम कुश्ती संघ ने WFI, भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की कमेटी और खेल मंत्रालय के खिलाफ दायर याचिका में कहा है कि वह WFI के सदस्य के रूप में मान्यता का हकदार है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में 15 नवंबर 2014 को WFI की आम परिषद की तत्कालीन कार्यकारी समिति की सिफारिश के बावजूद ऐसा नहीं किया गया।

यह तस्वीर रेसलर्स की पदयात्रा की है। उन्होंने पहले जंतर-मंतर से लेकर कनॉट प्लेस और फिर पालिका बाजार तक पदयात्रा की थी।

यह तस्वीर रेसलर्स की पदयात्रा की है। उन्होंने पहले जंतर-मंतर से लेकर कनॉट प्लेस और फिर पालिका बाजार तक पदयात्रा की थी।

मतदाता सूची के लिए नाम भेजने की आखिरी तारीख 25 जून
IOA की तदर्थ समिति ने मतदाता सूची के लिए नाम भेजने की आखिरी तारीख 25 जून तय की थी। जबकि नई संचालन संस्था के चयन के लिए चुनाव 11 जुलाई को होने थे। याचिकाकर्ता असम कुश्ती संघ ने कहा कि जब तक उसकी संस्था को WFI से मान्यता नहीं मिलती और वह मतदाता सूची के लिए अपने प्रतिनिधि को नामांकित नहीं कर पाता, तब तक चुनाव प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए।

अदालत ने प्रतिवादी WFI की कमेटी और खेल मंत्रालय को निर्देश दिया है कि सुनवाई की अगली तारीख तक वे WFI की कार्यकारी समिति के चुनाव की प्रक्रिया पर आगे नहीं बढ़ें। सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई तय की गई है।

11 जुलाई तक टाले गए थे चुनाव
इससे पहले, 5 असंबद्ध राज्य निकायों ने चुनावों के लिए मतदान के अधिकार की मांग करते हुए सुनवाई में अपना मामला पेश किया था। इस कारण तदर्थ समिति को यह फैसला करना पड़ा था। बुधवार को तीन सदस्यीय समिति से महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में असंबद्ध राज्य निकायों द्वारा संपर्क किया गया था।

इस समिति में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एमएम कुमार शामिल हैं। समिति ने इन इकाइयों को सुनवाई के लिए बुलाया था।

15 पदों के लिए होना है चुनाव
चुनाव 15 पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष-4 महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव-2 और कार्यकारिणी सदस्यों-5 के लिए होगा। ये चुनाव पहलवानों द्वारा पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद होने जा रहे हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक 19 जून तक मतदाता सूची में शामिल होने के लिए आधिकारिक सदस्यों के नाम मांगे गए थे। 22 जून को मतदाता सूची जारी की गई।

मतदाता सूची में 50 सदस्य शामिल होंगे
महासंघ की राज्य और केंद्र शासित इकाइयों के दो सदस्यों को भाग लेने का अधिकार होगा। प्रत्येक सदस्य को एक वोट डालने का अधिकार होगा। संघ की 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में इकाइयां हैं। ऐसे में मतदाता सूची में 50 सदस्य शामिल होंगे।

पहलवानों ने बृजभूषण पर लगाया है यौन शोषण का आरोप
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने 18 जनवरी को जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया। उन्होंने WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है। इसके बाद खेल मंत्रालय ने WFI के ऑपरेशंस के लिए एक कमेटी बना दी थी। दिल्ली पुलिस ने ब्रजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

रेसलर्स के धरने में अब तक क्या हुआ?

  • 18 जनवरी को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने धरना शुरू किया। आरोप लगाया कि WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया।
  • 21 जनवरी को विवाद बढ़ने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात कर कमेटी बनाई, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई।
  • 23 अप्रैल को पहलवान फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा।
  • 28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में 2 एफआईआर दर्ज की।
  • 3 मई की रात को पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच जंतर-मंतर पर झड़प हो गई। झड़प में पहलवान राकेश यादव व विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत और 5 पुलिस वाले घायल हुए।
  • 7 मई को जंतर-मंतर पर हरियाणा, यूपी, राजस्थान और पंजाब की खापों की महापंचायत हुई। इसमें बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए केंद्र सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया।
  • 21 मई को फिर महापंचायत हुई और इंडिया गेट पर कैंडल मार्च और 28 मई को नए संसद भवन पर महिला महापंचायत करने का फैसला लिया गया।
  • 26 मई को पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 28 मई को वे धरना स्थल से नए संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे।
  • 28 मई को पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत के लिए जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
  • 29 मई को सारा दिन पहलवान घर पर रहे और मेडल गंगा में बहाने व इंडिया गेट पर आमरण अनशन का फैसला किया।
  • 30 मई को पहलवान हरिद्वार हर की पौड़ी में मेडल बहाने गए। जहां किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम देकर उन्होंने फैसला टाल दिया।
  • 31 मई को न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि दिल्ली पुलिस के पास बृजभूषण की गिरफ्तारी लायक सबूत नहीं है। इस पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके इसका खंडन किया और कहा- जांच जारी है। बाद में दिल्ली पुलिस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
  • 2 जून को कुरुक्षेत्र में महापंचायत हुई। इसमें 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करने लिए अल्टीमेटम दिया गया।
  • 3 जून को दिल्ली पुलिस को इस मामले में 4 गवाह मिले हैं, जिन्होंने बृजभूषण पर लगे आरोपों की पुष्टि की है। इनमें एक-एक ओलिंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच शामिल है।
  • 4 जून को पता चला कि पहलवानों की गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग हुई।
  • 5 जून को विनेश, साक्षी और बजरंग ने रेलवे में ड्यूटी जॉइन कर ली। हालांकि साक्षी ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा।
  • 6 जून को अमित शाह से मीटिंग का पता चलने पर किसानों और खाप ने 9 जून को जंतर-मंतर पर अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
  • 7 जून को रेसलर्स खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे थे। यह बैठक 6 घंटे चली थी।

WFI चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों पर प्रतिबंध:भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने अकाउंट्स-दस्तावेज मंगाए, 45 दिन में होंगे चुनाव

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने का आज 21वां दिन हैं।

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने का आज 21वां दिन हैं।

भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के सभी पदाधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। IOA के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने कुश्ती संघ को आदेश जारी कर उसके सभी पदाधिकारियों के प्रशासनिक, आर्थिक कार्य पर रोक लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर…

WFI के चुनाव 6 जुलाई को:हरियाणा BJP के प्रेसिडेंट धनखड़ हो सकते हैं अध्यक्ष उम्मीदवार; 4 महिला पहलवानों ने पुलिस को सबूत सौंपे

पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव 6 जुलाई को होंगे। पहले चुनाव 4 जुलाई को होने थे लेकिन अब इन्हें 2 दिन आगे टाल दिया गया है। चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। पहलवानों से मीटिंग में खेल मंत्री ने 30 जून तक चुनाव कराने का भरोसा दिया था। पढ़ें पूरी खबर…
WFI के चुनाव, बृजभूषण के खिलाफ बयान देने वाले रेफरी को हटाया; विनेश बोलीं- PM की चुप्पी से दुखी हूं

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव 4 जुलाई को होंगे। फेडरेशन ने सोमवार को इसका ऐलान किया। चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

विनेश ने ट्रायल के लिए लिखी चिट्ठी शेयर की:कहा- दुश्मन पहलवानों की एकता में सेंध लगाना चाहता, उसे कामयाब नहीं होने देंगे

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया साक्षी मलिक और योगेश्वर दत्त।

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया साक्षी मलिक और योगेश्वर दत्त।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों व योगेश्वर दत्त के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। योगेश्वर के बयान के बाद विनेश फोगाट ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने ट्रायल को आगे बढ़ाने के लिए खेल मंत्री को लिखी चिट्‌ठी शेयर की।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

Previous articleकर्नाटक में रेडबर्ड के ट्रेनी एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग:तकनीकी खराबी आ गई थी, दोनों पायलट सुरक्षित
Next articleनिर्मला बोलीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here