सोना हुआ महंगा, चांदी भी 73 हजार के पार, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 24 अगस्त 2023 को सोना और चांदी महंगा हुआ है. सोने की कीमत 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 58787 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 73809 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 58520 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  58787 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 58552 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 53849 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44090 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज महंगा होकर 34390 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 73809 रुपये की हो गई है.

जानिए बीते दिन की तुलना में कितना महंगा हुआ गोल्ड

Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

सोने-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     58520 58787 267 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      58286 58552 266 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      53604 53849 245 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      43890 44090 200 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      34234 34390 156 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      72679 73809

1,130 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Previous articleअस्त्र मिसाइल की कामयाब टेस्टिंग:गोवा में समुद्र के ऊपर तेजस एयरक्राफ्ट से दागी गई, सरकार ने कहा
Next articleदिल्ली हाईकोर्ट बोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here