ज्वेलरी चोरी के शक में युवती को पीटकर मार डाला:गाजियाबाद में तेज म्यूजिक बजाकर रातभर पीटते रहे; मौत होने पर लाश छोड़कर भागे

ज्वेलरी चोरी के शक में युवती को पीटकर मार डाला:गाजियाबाद में तेज म्यूजिक बजाकर रातभर पीटते रहे; मौत होने पर लाश छोड़कर भागे

गाजियाबाद12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
23 साल की समीना को चोरी के शक में इसी कमरे में पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

23 साल की समीना को चोरी के शक में इसी कमरे में पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

गाजियाबाद में एक युवती की गेट-टू-गेदर पार्टी में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को रिश्तेदारों ने ही अंजाम दिया। युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाजें बाहर न जाएं, इसलिए आरोपियों ने म्यूजिक सिस्टम की आवाज तेज कर दी। आरोपी युवती को रात भर पीटते रहे। युवती पर एक बर्थडे पार्टी से ज्वेलरी चोरी करने का शक था। यह घटनाक्रम क्रॉसिंग रिपब्लिक के सिद्धार्थ विहार का है।

19 जून को बर्थडे पार्टी से चोरी हुई थी 5 लाख की ज्वेलरी
बागूवाला इलाके में रहने वाले रमेश की शादी करीब 15 साल पहले मुस्लिम युवती हिना से हुई थी। 19 जून की रात रमेश के घर में बर्थडे पार्टी थी। इसमें उसकी ससुराल सहित अन्य रिश्तेदार भी आए थे। रमेश की 23 साल की साली समीना भी इस पार्टी में आई थी। समीना, हिना की ममेरी बहन थी। इस दौरान रमेश के घर से पांच लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई। इसका शक समीना पर गया, लेकिन तब तक वह अपने घर जा चुकी थी।

गाजियाबाद से मृतक समीना का फाइल फोटो।

गाजियाबाद से मृतक समीना का फाइल फोटो।

चोरी कबूल करवाने के लिए करते रहे पिटाई
पुलिस के अनुसार, एक और गेट-टू-गेदर पार्टी करने के बहाने मंगलवार रात रमेश ने समीना को घर पर बुलाया। रमेश, उसकी पत्नी हिना और अन्य घरवालों ने चोरी करने की बात कबूल कराने के लिए समीना पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

इसी घर में वारदात हुई, अब पूरी फैमिली फरार हो गई है।

इसी घर में वारदात हुई, अब पूरी फैमिली फरार हो गई है।

वह चीखने-चिल्लाने लगी। इस पर आरोपियों ने म्यूजिक सिस्टम की आवाज तेज कर दी, जिससे शोर बाहर नहीं जा सका। लगातार पिटाई से समीना की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी उसकी लाश को छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने म्यूजिक सिस्टम बंद नहीं किया।

यह रमेश और उसकी पत्नी हिना की फोटो है, जिन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों फरार हैं।

यह रमेश और उसकी पत्नी हिना की फोटो है, जिन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों फरार हैं।

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिली लाश
बुधवार सवेरे पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि एक घर में दो दिन से तेज म्यूजिक बज रहा है। इस पर सुबह करीब साढ़े 8 बजे पुलिस जब वहां पहुंची, तो समीना की लाश पड़ी हुई थी। इतने में मृतका की बहन भी वहां पर पहुंच गई और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पति-पत्नी पर FIR, आरोपी फरार
सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी रमेश, उसकी पत्नी हिना और अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रमेश अंबाला की तरफ कपड़ों की फेरी लगाता है। सभी आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें

OYO होटल में हत्या करने वाले प्रेमी का कबूलनामा:बोला- 2 बीवी छोड़कर चली गईं, अब ये भी जाने की जिद कर रही थी

पुलिस जब होटल के कमरे में पहुंची तो बेड पर रचना की लाश पड़ी थी। उसने जैकेट पहन रखा था। पुलिस का कहना है कि जब रचना जाने की बात कहने लगी तो गौतम ने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस जब होटल के कमरे में पहुंची तो बेड पर रचना की लाश पड़ी थी। उसने जैकेट पहन रखा था। पुलिस का कहना है कि जब रचना जाने की बात कहने लगी तो गौतम ने उसकी हत्या कर दी।

गाजियाबाद के OYO होटल में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में प्रेमी ने बताया कि दो बीवी उसे छोड़कर जा चुकी हैं। अब प्रेमिका भी जाने की जिद कर रही थी। उसको बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। गुस्से में गला दबाकर हत्या कर दी। 6 घंटे लाश के पास बैठा रहा। घटना तीन महीने पुरानी है। पढ़ें पूरी खबर…

गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर सलवार की डोरी से बीवी का गला घोंटा, दो माह तक यू-ट्यूब पर देखा हत्या का तरीका

हापुड़ पुलिस ने बताया कि विकास के महिला सहकर्मी से प्रेम-प्रसंग थे। दोनों ने मिलकर सोनिया को मार डाला।

हापुड़ पुलिस ने बताया कि विकास के महिला सहकर्मी से प्रेम-प्रसंग थे। दोनों ने मिलकर सोनिया को मार डाला।

उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में 30 दिसंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ बदमाश आए, लूटपाट की और विरोध करने पर उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया कि कातिल कोई और नहीं, सूचना देने वाला पति है। इसकी वजह है गर्लफ्रेंड। मोहब्बत के आड़े पत्नी आ रही थी, वो इसे लेकर रोज-रोज लड़ाई करती थी। आखिर पति ने गर्लफ्रेंड संग मिलकर सलवार की डोरी से गला घोंटकर पत्नी को मार डाला। पढ़ें पूरी खबर…

Previous articleमहबूबा बोलीं
Next articleप.बंगाल में सेंट्रल फोर्स के 82 हजार जवान तैनात हों:पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट का आदेश, नॉमिनेशन में छेड़छाड़ की CBI जांच होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here