दोस्ती, रिलेशन फिर ब्लैकमेलिंग… पैसे न मिलने पर धर्मांतरण का दबाव बनाती थी महिला

बेंगलुरु पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों का लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गैंग में महिला भी शामिल जो फिलहाल फरार है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला पहले सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दोस्ती करती थी. उन्हें अपनी बातों में फंसाकर मिलने के लिए राजी करती थी. तय जगह पर मुलाकात के दौरान महिला पीड़ित के साथ हमबिस्तर होती थी. महिला के दोस्त उनकी अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया करते थे. इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल किया जाता और उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी.

दरअसल, बेंगलुरु के पुटेनहल्ली पुलिस स्टेशन में हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 348 और 420 में केस दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक, नेहा उर्फ मेहर नाम की युवती महाराष्ट्र की रहने वाली है और गिरफ्तार किए गए उसके साथी कर्नाटक के ही रहने वाले हैं. 

केस कराया गया है दर्ज

पुलिस के मुताबिक, हनी ट्रैप का शिकार हुए युवक का कहना था कि नेहा के साथ उसकी मुलाकात टेलीग्राम एप पर हुई थी. इसके बाद दोनों की बातें होना शुरु हो गया. इसी दौरान एक दिन नेहा ने उसे एक घर में मिलने के लिए बुलाया था. पीड़ित वहां पर चला गया. उसे नेहा मिली और फिर दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन बने. 

मिलने बुलाती, हमबिस्तर होती और वीडियो बनाया जाता

पुलिस ने बताया कि गैंग के पुरुष सदस्य पहले से उस स्थान पर मौजूद होते हैं. जैसे ही उनका शिकार वहां पर पहुंचता है तो नेहा उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाती है. गैंग के लोग पीड़िता के अश्लील फोटो-वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं. इसके बाद हनी ट्रैप में फंस व्यक्ति को ब्लैकमेल करना शुरु हो जाता है. पुलिस का कहना है कि गैंग पैसों की डिमांड करता है. जो कोई पैसे देने से इनकार कर देता है तो उसे इस्लाम धर्म अपनाने का कहता है और नेहा से शादी करने का कहता है.

अब तक 50 लोगों से ऐंठे 35 लाख

डीसीपी साउथ के मुताबिक गैंग अब तक 50 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. गैंग ने इन लोगों से अब तक 35 लाख रुपये से ज्यादा रकम ऐंठ ली है. हाल ही में जिस युवक को शिकार बनाया गया है उससे भी 50-60 हजार रुपए ऐंठे गए हैं. डीसीपी साउथ का कहना है कि गैंग यह काम बीते डेढ़ साल से कर रहा है. उन्होंने आगे बताया कि पूरा पेमेंट पेटीएम के जरिए किया जाता है.

तीन गिरफ्तार, आरोपी महिला फरार – पुलिस

डीसीपी साउथ का कहना है कि अभी तक गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उनके पास से 60 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. आरोपी महिला नेहा उर्फ मेहर के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली है. उसकी तलाश जारी है. साथ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने किसी का धर्मपरिवर्तन तो नहीं कराया है.

(INPUT – ANAGHA)

Previous articleDambulla Aura Vs Galle Titans Lanka Premier League (LPL) 2023 Qualifier 1 Livestreaming: When And Where To Watch DA Vs GT LPL 2023 LIVE In India
Next articleMP-CG में BJP की पहली लिस्ट जारी:आतंकी की पत्नी पाकिस्तान PM की एडवाइजर बनीं; मणिपुर हिंसा की जांच 53 CBI अफसर करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here