जून में भी भूल जाइए गर्मी! दिल्ली-NCR में बारिश के साथ संडे की शुरुआत, यूपी में भी बरसेंगे बादल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. मई के बाद अब जून की शुरुआत भी गर्मी से राहत भरी है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत  के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने आज (रविवार), 4 जून को भी गरज, बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. 

IMD के मुताबिक, दिल्ली में सफदरजंग, लोदी रोड, IGI एयरपोर्ट, आयानगर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बहादुरगढ़, गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. साथ ही 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी,झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, पलवल, नूंह, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, खुर्जा और आस-पास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जून में भी लू और गर्मी से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, आंधी-बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत का अधिकतम तापमान 6 जून तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने की उम्मीद है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें…

मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में गरज और बारिश की संभावना व्यक्त की है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. इसके बाद 5 जून को भी एक दो या जगहों पर आंधी अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है. 5-6 जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

जून में भी क्यों नहीं पड़ रही गर्मी, मौसम का क्यों बदला रुख?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तरी मैदानी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो रही है. जिसकी वजह से गर्मी एवं लू से राहत है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं पहुंचेगा.

Previous articleबीमार पत्नी से मिलने के लिए घर पहुंचे मनीष सिसोदिया:कल कोर्ट ने दी थी परमिशन; तबियत बिगड़ने के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुईं वाइफ
Next articleछोटे कपड़े पहनकर मंदिर नहीं जा सकेंगी लड़कियां:महानिर्वाणी अखाड़े ने की घोषणा; उत्तराखंड के 3 मंदिरों में लागू होगा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here