आदिपुरुष से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के संवाद को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दर्ज कारवाई गई थी. इसकी सुनवाई सोमवार को हुई. कोर्ट ने मेकर्स संग सेंसर बोर्ड को भी लताड़ा. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा संग मनोरंजन से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ें हमारे फिल्म रैप में.
X
प्रभास, कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन
aajtak.in
- नई दिल्ली,
- 26 जून 2023,
- (अपडेटेड 26 जून 2023, 9:11 PM IST)
आदिपुरुष से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के संवाद को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दर्ज कारवाई गई थी. इसकी सुनवाई सोमवार को हुई. कोर्ट ने मेकर्स संग सेंसर बोर्ड को भी लताड़ा. दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में पाकिस्तानी गाने ‘पसूरी’ का रीमेक बनाया गया. ये ट्रोल हो रहा है. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा संग मनोरंजन से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ें हमारे फिल्म रैप में.
‘रामायण-कुरान जैसे धार्मिक ग्रंथों को तो बख्श दीजिए’, हाई कोर्ट ने आदिपुरुष मेकर्स को लगाई कड़ी फटकार
फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के संवादों को लेकर दर्शकों ने आपत्ति जताई थी. इसके खिलाफ अधिवक्ता कुलदीप तिवारी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका भी दर्ज की थी. सोमवार, 26 जून को इस याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड और फिल्म के निर्माता-निर्देशक को जबरदस्त तरीके से फटकार लगाई.
सम्बंधित ख़बरें
शोएब ने अस्पताल से शेयर की पत्नी दीपिका संग रोमांटिक फोटो
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर नन्हा मेहमान आया है. एक्ट्रेस ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. अब उनकी एक नई रोमांटिक तस्वीर सामने आई है.
PAK के पसूरी का नया वर्जन सुनकर नाराज फैन्स, बोले- गाने का मर्डर मत करो
‘पसूरी नू’ गाने में कियारा और कार्तिक की धमाकेदार केमिस्ट्री दिखी है. दोनों साथ में अच्छे लगे हैं. लेकिन ये गाना लोगों के निशाने पर आ गया है.
बेटी ईशा की विदाई में खूब रोए थे धर्मेंद्र, बहन की शादी से गायब थे सनी-बॉबी
बेटी ईशा की शादी में धर्मेंद्र का अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं था. वो विदाई के वक्त फूट-फूटकर रो पड़े थे. धर्मेंद्र के भी आंसू नहीं थम रहे थे. वो बेटी के गले लगकर फूट-फूटकर रोते दिखे.
‘द केरल स्टोरी’ के बाद ‘बस्तर’ लेकर आएंगे विपुल शाह, लिखा- सामने आएगा ऐसा सच जो होश उड़ा देगा
मानना पड़ेगा कि ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर विपुल अमृतलाल शाह दूर की सोच रखते हैं. इसी साल उनकी बहुचर्चित और रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है. फिल्म ने टिकट खिड़की पर 256 करोड़ की कमाई के साथ शानदार सफलता दर्ज की. वहीं अब उन्होंने एक और सीरियश इशू पर बनने वाली फिल्म का ऐलान कर दिया है.