'पापा, मैं तो अभी जिंदा हूं…' जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार, उसका आया वीडियो कॉल

बिहार के पूर्णिया से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. एक पिता ने अनजान शव को अपनी बेटी का समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके तीन दिन बाद बेटी की कॉल आई और उसने जो कहा वो सुनकर पिता ही नहीं घरवालों के भी होश उड़ गए.

मामला पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के अकबरपुर का है. तुलसी बिशनपुर के रहने वाले विनोद मंडल की बेटी लापता हो गई थी. उसने कई दिन उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिली. इसी बीच अकबरपुर पुलिस ने एक फोटो और वीडियो जारी किया. वीडियो में सलवार सूट पहने एक लड़की की लाश नदी में दिखी.

‘पापा मैं जिंदा हूं, लव मैरिज कर ली है’

ये देखने के बाद विनोद और उसका परिवार अकबरपुर थाने पहुंचता है. शव देखकर उसने कहा कि ये तो बेटी का है. पुलिस ने पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद विनोद शव लेकर घर गया और अंतिम संस्कार कर दिया.

इसके तीसरे दिन उसकी बेटी अंशु ने वीडियो कॉल की. इसमें उसने कहा, ‘पापा मैं जिंदा हूं, मैंने लव मैरिज कर ली है. लड़का जानकी नगर के रुपौली का रहने वाला है. आप मेरी चिंता मत करना. मैं उसके साथ खुश हूं. उसका नाम बिरंजन सिंह है. ये सुनकर घर में छाए मातम का माहौल खुशी में तब्दील हो गया. 

ये  सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई

अब घरवालों के सामने दुविधा आ खड़ी हुई. इस पर वो पुलिस थाने पहुंचे और बताया कि जिस शव का उन्होंने अंतिम संस्कार किया था, वो उसकी बेटी का नहीं है, बेटी तो जिंदा है. ये  सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शव मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र की एक युवती का है.

इसकी सूचना देने पुलिस जब युवती के घर गई तो पता चला कि परिवार के लोग कई दिनों से घर में नहीं हैं. डीएसपी रमेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने शक के आधार पर जांच की तो पता चला कि शव मधेपुरा जिले के परमानंद शर्मा की बेटी अंजली कुमारी है.

उन्होंने आगे बताया कि अंजलि किसी युवक से प्यार करती थी. कुछ महीने पहले उसके साथ भागी थी. हालांकि, लौट आई थी, मगर, फोन पर बात करते हुए पकड़ी गई थी. इससे नाराज परिजनों ने प्लानिंग करके उसकी हत्या दी और घर में ताला लगाकर फरार हो गए.

Previous article‘I Am Not Cutting My Hair…’, When Aakash Chopra Asked Long Haired MS Dhoni To Get A Haircut
Next articleक्या है BRICS, जिसमें हो सकती है मोदी-जिनपिंग की मुलाकात? अमेरिका क्यों है घबराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here