डॉक्टरी की फर्जी डिग्री, कई लड़कियों से शादी, 'मुन्ना भाई  MBBS' देखकर बना ठग

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो कि फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर कई लड़कियों से शादी की. साथ ही बैंकों से फर्जी तरीके से लोन लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एमबीबीएस की फर्जी डिग्रियां, आर्य समाज मंदिर का फर्जी तरीके से बनाया सर्टिफिकेट और आधार कार्ड सहित एक एंबुलेंस और भारत सरकार और बीजेपी स्टीकर लगी एक कार बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश पूर्णव शंकर शिंदे को फिल्में देखने का शौक है. उसने संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस देखकर जालसाजी और फ्रॉड करने की सोची. उसने पहली पत्नी होने के बावजूद दिल्ली की रहने वाली पूजा से फर्जी तरीके से आर्य समाज मंदिर में सर्टिफिकेट बनाकर शादी कर ली.

एक और लड़की को अपने जाल में फंसा कर की शादी

इसके बाद लड़की को जब पूर्णव शंकर शिंदे की पहली शादी के बारे में पता चला, तो इस बात को लेकर घर में पूजा और पूर्णव के बीच कहा-सुनी होने लगी. इसके बाद आरोपी एमबीबीएस की डिग्री, आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर फरार हो गया. फिर उसने एक और लड़की को अपने जाल में फंसा कर आर्य समाज मंदिर के बनाए गए फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर शादी कर ली.

भोली-भाली लड़कियों को बनाता था शिकार

बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्णव शंकर सोशल साइटों के माध्यम से भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. फिर उनका नाम बदलकर उनके डॉक्यूमेंट में पूजा कुशवाहा कर लेता था. ताकि अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर वह बैंकों को चूना लगाने का काम कर सके. 

19 एमबीबीएस की डिग्री और कई फर्जी दस्तावेज बरामद

इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया  कि पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि उसने ऑस्ट्रेलिया के एक यूनिवर्सिटी के नाम से अपनी एमबीबीएस की फर्जी डिग्री बना ली. आरोपी ने अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का जिला महामंत्री (जलगांव, महाराष्ट्र) बतार स्टीकर लगी लग्जरी गाड़ी पर  चलता था.

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पकड़े गए आरोपी के पास से एक एंबुलेंस, एक कार, एक फोन , एक पैन कार्ड, पूजा के नाम का जाली विवाह प्रमाण पत्र, 5 और विवाह प्रमाण पत्र, 19 एमबीबीएस की डिग्री के पेपर और एक मेडिकल प्रमाण पत्र बरामद किया है.

Previous articleMS Dhoni Loses Way While On Road In Ranchi, Lucky Fan Comes To Rescue; Watch
Next articleआज जांजगीर दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष, 24 सीटों पर फोकस:’भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, SC वोटरों पर नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here