पटना2 महीने पहले
- कॉपी लिंक

बांग्लादेश एयरलाइन की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के बाद पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बांग्लादेश के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका से नेपाल के काठमांडू जा रही थी। फ्लाइट में करीब 77 यात्री थे।
तकनीकी खराबी होने की वजह से इसे पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट के तकनीकी टीम ने फ्लाइट की जांच की। करीब चार घंटे बाद फ्लाइट फिर काठमांडू के लिए रवाना हुई।
पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे ये इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी आई थी। विमान में सवार सभी 77 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया । पहले इन्हें अब एयर इंडिया की फ्लाइट से भेजने की तैयारी थी, लेकिन फ्लाइट की गड़बड़ी को सुधार लिया गया।

पटना एयरपोर्ट पर खड़ी बांग्लादेश की फ्लाइट।
DGCA ने बताया कि ढाका से काठमांडू जाने वाली विमान बांग्लादेश की फ्लाइट 371 को तकनीकी खराबी के चलते बिहार के पटना डायवर्ट कर दिया गया था। फ्लाइट में सवार सभी 77 यात्री सुरक्षित हैं।
पटना में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
पटना से उड़ान भरते ही विंग में आग लगी, 22 मिनट तक हवा में अटके रहे 185 यात्री
इससे पहले पिछले साल 19 जून को पटना में भी स्पाइसजेट के विमान की लेफ्ट विंग में टेकऑफ के वक्त चिंगारी निकलने लगीं थीं। इसके बाद पटना में ही इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। शुरुआती जांच में बर्ड हिट का मामला सामने आया था। विमान में 185 यात्री सवार थे। पूरी खबर पढ़ें…