तमिलनाडु में चेट्टीनाड ग्रुप के ठिकानों पर ED की छापेमारी:दो साल पहले IT ने 700 करोड़ की चोरी पकड़ी थी, 100 साल पुराना बिजनेस है

चेन्नई2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत चेन्नई के चेट्टीनाड ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। इससे पहले दिसंबर 2020 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में इस कंपनी के करीब 60 परिसरों पर कार्रवाई की थी। उस समय 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी का दावा किया गया था।

IT के अधिकारियों ने इस मामले में बयान जारी कर कहा था कि सर्च ऑपरेशन के दौरान 23 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 100 साल पुराने इस ग्रुप का सीमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, कंस्ट्रक्शन समेत कई क्षेत्रों में बिजनेस है।

यह तस्वीर दिसंबर 2020 की है, जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चेट्टीनाड ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

यह तस्वीर दिसंबर 2020 की है, जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चेट्टीनाड ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

110 करोड़ रुपए की विदेशी संपत्ति का भी पता चला था
बयान में दावा किया गया था कि अधिकारियों ने छापे के दौरान मियादी जमा के रूप में 110 करोड़ रुपए की विदेशी संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों का भी पता लगाया था। इसके बारे में आयकर रिटर्न में कोई जानकारी नहीं दी गई थी और इस पर काला धन कानून के तहत कार्रवाई की गई थी।

रियल स्टेट कंपनी जी स्क्वॉयर पर इनकम टैक्स का छापा
वहीं तमिलनाडु में सोमवार सुबह से इनकम टैक्स विभाग (IT) का रियल एस्टेट प्राइवेट कंपनी जी स्क्वॉयर के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। छापेमारी चेन्नई के अलावा कोयंबटूर और त्रिची में की जा रही है। कंपनी के 50 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

DMK विधायक एमके मोहन के बेटे के घर पर भी IT अधिकारी पहुंचे हैं, जिसको लेकर घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल, DMK विधायक के बेटे के पास जी स्क्वॉयर कंपनी के शेयर हैं।

ये खबरों भी पढ़ सकते हैं…

लालू परिवार 600 करोड़ के घोटाले में फंसा, लैंड फॉर जॉब्स केस में अब तेजस्वी को CBI का समन

नौकरी के बदले जमीन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा था कि यह 600 करोड़ का घोटाला है। जांच में पता चला था कि 350 करोड़ रुपए के प्लॉट और 250 करोड़ रुपए लेनदेन हुए हैं। 24 जगह छापे मारे गए थे। इनमें एक करोड़ कैश मिले थे। पूरी खबर यहां पढे़ं…

शराब नीति केस, कोर्ट ने फिर बढ़ाई सिसोदिया की कस्टडी, 27 तक CBI और 29 अप्रैल तक ED की हिरासत में रहेंगे मनीष

शराब नीति केस में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की कस्टडी कोर्ट ने फिर एक बार बढ़ा दी है। मनीष अब 27 अप्रैल तक ED और 29 अप्रैल तक CBI की हिरासत में रहेंगे। कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अमनदीप ढल को भी 29 अप्रैल तक ED की कस्टडी में भेजा है।​​​​​​​ पूरी खबर यहां पढ़ें…

Previous articleअमृतपाल के हीरो से विलेन बनने की कहानी:थोड़े समय में यूथ में पॉपुलर हुआ; कुछ घटनाओं ने पंजाब के लोगों में इमेज बदलकर रखी
Next articleयूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट सबसे पहले, यहां कर सकेंगे चेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here