- Hindi News
- No fake news
- Did The Passengers Start The Train By Pushing, VIDEO Of The Accident Went Viral With A Misleading Claim, Know The Whole Matter

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस, सुरक्षाकर्मी समेत रेलवे कर्मचारी ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं। दावा है कि ट्रेन को धक्का लगाकर स्टार्ट किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने सरकार पर निशाना साधते हुए वीडियो शेयर कर लिखा- 75 सालों में पहली बार, न्यू इंडिया में ट्रेन स्टार्ट करने की निंजा टेक्निक। धन्यवाद मोदी जी। (अर्काइव)

कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
इसी दावे के साथ ये खबर ABP और Zee न्यूज की वेबसाइट पर भी पब्लिश हुई। ABP न्यूज ने खबर की हैडिंग में लिखा- Railway Viral Video, ट्रेन नहीं चली तो सेना के जवानों ने लगा दिया धक्का और कर दिया स्टार्ट। (खबर का लिंक) (अर्काइव)

ABP न्यूज की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
Zee न्यूज ने खबर की हैडिंग में लिखा- दम लगाके हइसा, ट्रेन में यात्रियों के धक्का लगाने का वीडियो वायरल। वहीं, खबर में बताया गया है कि ट्रेन रास्ते में खड़ी हो जाने के बाद उठाया कदम।.ट्रेन को काफी दूर तक खींचते ले गए जवान, तब कहीं जाकर ट्रेन स्टार्ट हुई और चली। (खबर का लिंक) (अर्काइव)

Zee न्यूज की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
वायरल वीडियो से जुड़ा सच जानने के लिए हमने इसकी पड़ताल करना शुरू की। इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ा एक पोस्ट साउथ सेंट्रल रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर मिला। इस पोस्ट में साउथ सेंट्रल रेलवे ने वायरल वीडियो का खंडन किया है।

साउथ सेंट्रल रेलवे के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
इस पोस्ट में लिखा है- ट्रेन नंबर 12703 में 7 जुलाई को आग लग गई थी। जिसके बाद रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने कुछ बोगियों को अलग किया था ताकि इन्हें आग से बचाया जा सके। यह एक इमरजेंसी एक्शन था जिसे मदद आने का इंतजार किए बिना ही पूरा कर लिया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें इस हादसे से जुड़ी खबर डेक्कन क्रॉनिकल समेत कुछ अन्य न्यूज वेबसाइट्स पर मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 जुलाई को हैदराबाद जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस के 5 डिब्बों में बोम्माईपल्ली के पास आग लग गई थी।

डेक्कन क्रॉनिकल की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
आग लगने के दौरान स्थानीय पुलिस, सुरक्षाकर्मी और रेलवे स्टाफ ने कुछ बोगियों को अलग कर धक्का मारते हुए सुरक्षित निकाल लिया था। 18 डिब्बों में से 5 बोगियों में आग लगी थी। वहीं, 3 डिब्बे (S-4, S-5 और S-6) पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। ये वीडियो आग की चपेट में आई बोगियों से बाकी डिब्बों को अलग करने का है।