तमिलनाडु में धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर सील:ऊंची जाति और दलित समुदाय के बीच मंदिर में एंट्री को लेकर हुआ था विवाद
  • Hindi News
  • National
  • Tamil Nadu Temple Controversy; Dharmaraja Draupadi Amman Mandir Sealed In Viluppuram

तमिलनाडु में धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर सील:ऊंची जाति और दलित समुदाय के बीच मंदिर में एंट्री को लेकर हुआ था विवाद

चेन्नई15 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
इस साल अप्रैल में मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद शुरू हुआ था। मामले में अभी तक 4 FIR दर्ज की जा चुकी है। - Dainik Bhaskar

इस साल अप्रैल में मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद शुरू हुआ था। मामले में अभी तक 4 FIR दर्ज की जा चुकी है।

तमिलनाडु के विलुप्पुरम के मेलपाथी गांव में बुधवार को धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर को सील कर दिया गया। ऐसा ऊंची जाति और दलित समुदाय के बीच एंट्री को लेकर हुए विवाद के बाद किया गया। राजस्व आयुक्त रविचंद्रन के आदेश पर मंदिर को सील कर गेट पर एक ऑफिशियल नोटिस भी चिपका दिया गया है। विवाद के बाद बने तनावपूर्ण हालात को लेकर वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

यह तस्वीर बुधवार की है, जब मंदिर को सील किया गया।

यह तस्वीर बुधवार की है, जब मंदिर को सील किया गया।

जिला प्रशासन ने कई बार दोनों पक्षों से बात कर मामला सुलझाने की कोशिश की
पुलिस ने बताया कि इस साल अप्रैल में एक दलित व्यक्ति मंदिर में पूजा करने गया था, जिसे लेकर ऊंची जाति वालों को परेशानी हुई थी। उन्होंने दलित लोगों की मंदिर में एंट्री बंद कर दी थी। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच कई बार इसे लेकर तनातनी हुई।

मामलों को लेकर दोनों पक्षों से 4 FIR भी दर्ज कराई गई। जिला प्रशासन ने इसे लेकर कई बार बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद अंत में मंदिर को सील करने का फैसला लिया गया।

नोटिस में लिखा गया- निष्कर्ष निकलने तक दोनों वर्गों की मंदिर में एंट्री नहीं
मंदिर के गेट पर चिपकाए गए ऑफिशियल नोटिस में लिखा गया, ‘गांव में दो वर्गों के बीच पूजा-पाठ की समस्या के कारण असमान्य हालात बन गए हैं। इससे कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। इसे देखते हुए, निष्कर्ष निकलने तक दोनों वर्गों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।’

तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मंदिर के बाहर पुलिस तैनात की गई।

तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मंदिर के बाहर पुलिस तैनात की गई।

सांसद ने कहा- सभी को पक्षपात के बिना मंदिर में जाने दिया जाए
इस मामले को लेकर विल्लुपुरम के सांसद डी रविकुमार ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सोमवार को जिला कलेक्टर सीपलानी को एक ज्ञापन दिया। उन्होंने अधिकारी से अपील की कि सभी भक्तों को बिना किसी जाति के पक्षपात के मंदिर के अंदर जाने दिया जाए।

यह खबर भी पढ़ सकते हैं…

छोटे कपड़े पहनकर मंदिर नहीं जा सकेंगी लड़कियां, महानिर्वाणी अखाड़े ने की घोषणा

तस्वीर हरिद्वार के दक्ष प्रजापित मंदिर की है। जिन 3 मंदिरों में ड्रैस कोड लागू हुआ है, यह उनमें से एक है।

तस्वीर हरिद्वार के दक्ष प्रजापित मंदिर की है। जिन 3 मंदिरों में ड्रैस कोड लागू हुआ है, यह उनमें से एक है।

उत्तराखंड के तीन मंदिरों में महिलाओं और लड़कियों के लिए ड्रैस कोड लागू किया गया है। हरिद्वार के दक्ष प्रजापित मंदिर, पौड़ी के नीलकंठ महादेव मंदिर और देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में लड़कियां छोटे कपड़े पहनकर दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगी। इन तीनों मंदिरों को मैनेज करने वाले महानिर्वाणी अखाड़े ने यह आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें…

Previous articleसिसोदिया को याद कर भावुक हुए केजरीवाल:बोले
Next articleपुल के पिलर के बीच फंसा 11 साल का बच्चा, 16 घंटे से जारी है रेस्क्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here