दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिली है. घटना लोनी थाना क्षेत्र की है. चिरोड़ी के रहने वाले युवक अनस का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था.
शुरुआती जांच में अंदेशा जताया गया है कि ये खुदकुशी का मामला हो सकता है. हालांकि मृतक युवक अनस के परिजनों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई हैं. बताया जा रहा है कि मृतक युवक का कुछ महीने पहले इलाके के दबंग युवकों से झगड़ा हुआ था.
परिवार का आरोप है की वो दबंग युवक को धमकी देता था और प्रताड़ित भी कर रहा था. वहीं अनस के परिवार का आरोप है कि पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद यह घटना सामने आई है.
सम्बंधित ख़बरें
परिजनों ने कहा कि कुछ महीने पहले अनस का गांव के कुछ दबंग लड़कों, जावेद, शारूख और परवेज से झगड़ा हुआ था. उन्होंने युवक की हत्या कर दी. परिवार के लोगों ने कहा कि आरोपी पहले भी कई बार अनस पर हमला कर चुके हैं जिसको लेकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
वहीं मृतक अनस का एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है ये वीडियो उसकी मौत से पहले का बनाया हुआ है जिसे अनस ने खुद अपने मोबाइल से बनाया है. इस वीडियो में वो अपनी मां से मांफी मांगते हुए अपने लिए दुआ मांगने की बात कर रहा है.
मृतक के भाई आजीब के मुताबिक अनस का विवाद पहले भी गांव के युवकों के साथ हुआ था जिसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
आजीब ने बताया कि शनिवार की सुबह कोई पुलिसकर्मी उनके घर आया था और शिकायत वापस लेने के लिए कह रहा था. इसके बाद रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में भाई का शव मिला है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर लोनी के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है. मृतक युवक के परिवार द्वारा शक जताया जा रहा है कि उसकी मौत अन्य कारणों से हुई है. अब पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच में जुटी हुई है.