बिहार: स्कूल कैंपस में मिली युवक की लाश, परिजनों ने कहा

बिहार के बेगूसराय में एक स्कूल कैंपस में युवक की संदिग्ध परिस्थति में लाश मिली है. युवक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर मध्य विद्यालय के परिसर में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई.

शव के पास सल्फास की खाली डिब्बी मिली है और पास ही कोल्ड ड्रिंक का बोतल भी पड़ा हुआ था. मृतक की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र में रहने वाले राजन कुमार के रूप में हुई है. उसकी उम्र महज 23 साथ थी.

मृतक राजन कुमार रिफाइनरी में सुपरवाइजर का काम करता था. मृतक के परिजनों ने बताया की राजन कुमार का हसनपुर के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और लगातार उससे वह मोबाइल पर बात भी करता था. वो उससे मिलने भी जाता था. लड़की का ननिहाल पिपरा में है. 

मृतक युवक का लड़की से दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक राजन सोमवार की शाम करीब 4 बजे घर से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. राजन के घर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी. 

राजन के मोबाइल पर फोन करने पर किसी ने बताया कि वो स्कूल कैंपस में बेहोश पड़ा हुआ है. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे तो राजन मृत पड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद राजन ने जहरीली दवा खाकर खुदकुशी कर ली.

हालांकि मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी हैं जिस वजह से परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं घटना को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर तेघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा, प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है.
 

Previous articleSri Lanka Vs Scotland: Dream11 Team Prediction, Match Preview And More
Next articleमोदी बोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here