उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार देर रात एक घर में 6 से 7 डकैतों ने परिवार के लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. घर में रखे लगभग 3 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकदी लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद से कॉलोनी में हड़कंप मचा है.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला आशुतोष पुरम कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले एक परिवार में एक सदस्य की शादी बीते मार्च में हुई थी.
इसी बीच 6 से 7 डकैतों ने लगभग तीन लाख रुपयों की शादी में मिली पूरी ज्वेलरी लूटकर ले गए. बता दें कि लूट के दौरान बदमाशों ने धमकाने के लिए पांच साल की बच्ची को भी गन पॉइंट पर ले रखा था. इसके बाद पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. फिर अलमारी की चाबी लेकर वहां रखी ज्वेलरी और नकदी लूट ले गए.
सम्बंधित ख़बरें
तलवार से कमरे की जाली तोड़ी
पीड़ित प्रदीप कुमार का कहना है कि सुबह करीब 3 बजे बारिश हो रही थी. इस दौरान 6 से 7 डकैत आए. इसमें चार लोग अंदर और बाकी लोग बाहर मौजूद थे. इन चारों लोगों ने पहले उनके मैन गेट के बगल में ईटों से बनाई गई दीवार को हटाया और अंदर घुस गए. इसके बाद तलवार से कमरे की जाली तोड़ते हुए तमंचे उनके ऊपर तान दिए.
5 साल की छोटी बच्ची को गन पॉइंट पर लिया
इस दौरान डकैतों ने मंकी कैप से अपना चेहरा छुपाए हुए थे. परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर कब्जे में ले लिया. उनसे घर की अलमारी की चाबी की मांग करने लगे. लोगों ने विरोध किया, तो घर में 5 साल की छोटी बच्ची को उन्होंने गन पॉइंट पर ले लिया. उसे मारने की धमकी देते हुए अलमारी की चाबी ले ली. इसके बाद सारा सामान लेकर फरार हो गए.
पुलिस CCTV फुटेज की कर रही है जांच
इसके बाद सवेरे चार बजे डकैती की सूचना देने के लिए पास की पुलिस चौकी पर पहुंचे. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल, पुलिस पीड़ित परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली और घटना की जांच शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं.
इसके अलावा पुलिस ने पीड़ित परिवार को ऐसी लूट डकैती घटना को अंजाम देने वाले कई बदमाशों के फोटो दिखाकर उनकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया. परिजनों का कहना है कि सभी के मुंह ढंके हुए थे, इसलिए उनको पहचानना आसान नहीं है. परिवार का यह भी कहना है कि जो डकैत बाहर खड़े थे वह बार-बार विरोध करने पर गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे.